कर्नाटक : अजगर के लपेटे में आया हिरन, वनकर्मियों बचाई जान - Python attacked deer
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के मैसूर में स्थित नागरहोल जंगल में दौड़ रहे एक हिरन को अजगर ने जकड़ लिया और उसे खाने के कोशिश करने लगा. हिरन इस दौरान अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा था. मौके पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने हिरन को अजगर से बचा लिया. इस दौरान एक अधिकारी ने वीडियो भी बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.