Parmarth Niketan rishikesh : राष्ट्रपति कोविंद परिवार संग गंगा आरती में शामिल हुए - परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद
🎬 Watch Now: Feature Video
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पर हैं. रविवार शाम राष्ट्रपति कोविंद पत्नी सविता कोविंद के साथ ऋषिकेश के परमार्थ निकेतन पहुंचे और गंगा आरती में शामिल हुए. राष्ट्रपति के आगमन पर परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवती सरस्वती ने उनका स्वागत किया. इस दौरान राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि मेरी कई वर्षों से इच्छा थी कि मैं इस गंगा आरती में सम्मिलित हो सकूं. कोरोना के कारण भी कार्यक्रम टलते गए. लेकिन आज मुझे प्रसन्नता है कि जो मेरा अधूरा कार्य था वो आज पूरा हो गया. मां गंगा के बारे में जितना भी कहा जाए वह कम है. शायद कहने वालों के पास शब्द नहीं है. इस दौरान राष्ट्रपति कोविंद ने मां गंगा को भारत की अस्मिता बताया. उन्होंने कहा कि मां गंगा के बिना भारत अधूरा है और भारत के बिना मां गंगा अधूरी है.