कोलकाता की राइटर्स बिल्डिंग में पुलिसकर्मी ने खुद को गोली मारी - police constable shot dead
🎬 Watch Now: Feature Video
राइटर्स बिल्डिंग में शुक्रवार को कोलकाता पुलिस के एक कांस्टेबल ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को कथित तौर पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली. अधिकारियों ने बताया कि कांस्टेबल बिश्वजीत कारक (34) ब्रिटिशकालीन भवन के द्वार संख्या छह पर अकेले तैनात था और अपराह्न तीन बजकर 25 मिनट पर उसने खुद को गोली मार ली. उन्होंने कहा कि उसे कलकत्ता मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने विस्तार से जानकारी दिए बगैर बताया कि कारक का इलाज चल रहा था. इस भवन में पहले राज्य सचिवालय था.