कोरोना का इलाज करवाने आया शख्स अस्पताल से लापता
🎬 Watch Now: Feature Video
आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में इलाज के लिए अस्पताल आए एक वृद्ध व्यक्ति के अचानक अस्पताल परिसर से गायब होने का मामला सामने आया है. इस घटना को लगभग एक सप्ताह बीत चुका है. बुजुर्ग की पत्नी अपने पति को ढूंढने का अनुरोध कर रही है. महिला का कहना है कि मैं अपने पति को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई थी, जहां अस्पताल कर्मियों के हवाले कर दिया. मुझे अस्पताल के भीतर नहीं जाने दिया गया. उसके बाद मुझसे आधार कार्ड लाने को कहा गया. मैं अगले दिन जब अस्पताल पहुंची तो अस्पलात के कर्मचारियों ने मुझसे कहा कि उनके पति को यहां भर्ती ही नहीं किया गया. फिलहाल पुलिस महिला की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है और अस्पताल के सीसीटीवी खंगाल रही है.