Watch : ऑटो ड्राइवर का कमाल, सोलर पैनल यूज कर ई-रिक्शा को बनाया ऑटो - solar powered auto
🎬 Watch Now: Feature Video
ओडिशा के भुवनेश्वर में एक ऑटोरिक्शा ड्राइवर ने अपने ई-रिक्शा को सोलर पावर से चलने वाले ऑटो में तब्दील कर दिया. श्रीकांत पात्र को ई-रिक्शा की चार्जिंग को लेकर काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. हालांकि, अब उनकी ये मुश्किल खत्म हो गई है. अपने इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा को सोलर पावर व्हीकल में बदलने के लिए उन्होंने यूट्यूब ट्यूटोरियल की मदद ली. इलेक्ट्रिक ऑटोरिक्शा को सोलर पावर व्हीकल में बदलने के लिए श्रीकांत पात्र को करीब 60,000 रुपये खर्च करने पड़े. हालांकि, ये सौदा उनके लिए महंगा साबित नहीं हुआ. अब उनका ऑटोरिक्शा समय की ज्यादा बचत कर रहा है जो ज्यादा कमाई में तब्दील हो रही है. नया मोडिफाइड सोलर पावर्ड ऑटोरिक्शा एक बार फुल चार्ज होने पर 140 किलोमीटर का सफर तय करता है. श्रीकांत पात्रा की कमाई भी बढ़ी है. अब वे हर दिन 1300 से 1500 रुपये तक कमा लेते हैं.