रिक्शा चालक निजाम मुफ्त में ले जाते हैं अनाथ शवों को कब्रिस्तान - रिक्शा चालक निजाम
🎬 Watch Now: Feature Video
पद्मावती उर्फ निजाम एक रिक्शा चालक हैं. वह शवों को मुफ्त में अंतिम संस्कार के लिए कब्रिस्तान ले जाते हैं. पिता की मौत के बाद उनके अंतिम संस्कार के लिए कोई नहीं मिला था. इसी घटना ने उन्हें प्रभावित किया. उसके बाद निजाम ने रिक्शा खरीदकर अनाथ शवों को अंतिम संस्कार के लिए मुफ्त में कब्रिस्तान ले जाना शुरू किया.