लॉकडाउन में छूट के बाद उद्योग-धंधे फिर शुरू, लेकिन श्रमिकों का पलायन जारी
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संकट के बीच पंजाब में लम्बे समय बाद जब से कर्फ्यू हटा है, औद्योगिक इकाइयां सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार फिर चलने लगी है. लेकिन घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों का पलायन नहीं रुक पा रहा है. वे अब भी रोजगार से अधिक तवज्जो अपने घर लौटने को दे रहे हैं. प्रवासी श्रमिकों को अब भी यह भरोसा नहीं है कि जो उद्योग-धंधे शुरू हुए हैं, वे पहले की तरह ही चलते रेंगे. घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों ने ईटीवी को बताया कि दो महीने से काम धंधा बंद होने की वजह से उनके पास खाने और रहने के लिए पैसा नहीं बचा है, इसलिए अब उनके पास घर जाने के अलावा और कोई दूसरा रास्ता नहीं है. हालांकि मजदूरों ने यह भी बताया कि हालात सामान्य होने पर वे फिर से काम पर लौटेंगे.