क्षमा बिंधु ने आखिरकार कर ली 'खुद से शादी', बोलीं- 'मेरा दुल्हन बनने का सपना हुआ पूरा' - क्षमा बिंदु की शादी
🎬 Watch Now: Feature Video
गुजरात की क्षमा बिंदु ने आखिरकार खुद से शादी कर ली है. हाई-प्रोफाइल ड्रामे के बाद वडोदरा की विवादास्पद युवती क्षमा बिंदु ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली. खुद से शादी करने वाली क्षमा बिंदु देश की ऐसी पहली महिला बन गई हैं. उन्होंने वडोदरा के गोत्री इलाके में स्थित अपने घर में शादी की. यह शादी करीब 40 मिनट तक चली और इसमें उनका परिवार और दोस्त शामिल हुए. विवाद से बचने के लिए विवाह स्थल की घोषणा नहीं की गई थी. क्षमा बिंदु ने अपनी शादी की मेहंदी की तस्वीरें पोस्ट की हैं. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मेरी शादी वास्तव में अन्य दुल्हनों से अलग थी. शादी करने के लिए मुझे घर नहीं छोड़ना पड़ा. जल्दबाजी में हुई शादी में मैने बस मेरे दस दोस्तों को ही आमंत्रित किया था. मैं अब शादीशुदा हूं और मेरा मानना है कि ऐसा करने वाली मैं भारत की पहली महिला हूं. क्षमा ने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं, आखिरकार, मेरी शादी हो गई.'
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST