मिलिये, पीएम मोदी के करीबी मित्र से, जिनकी दोस्ती कृष्ण व सुदामा से कम नहीं - shyamalbhai pm modi close friend

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Sep 17, 2022, 5:50 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 72वां जन्मदिन (72th Birthday of PM Modi) है. साधारण परिवार में जन्में नरेंद्र मोदी जैसे अपने जन्मदिन पर हर साल खास तरीके से मनाते आए हैं. उसी तरह उनके परिवार को भी पीएम मोदी की बचपन की खास यादें (childhood memories of PM Modi) आज भी याद हैं. वहीं, आज उनके खास दोस्त उन्हें याद कर रहे हैं. नरेंद्र मोदी के खास दोस्तों में 15 लोग हैं, जिनमें से 12 का किसी न किसी कारण से निधन हो चुका है. तीन खास दोस्त आज अभी भी जिंदा हैं, जिनमें से एक शामलभाई हैं जो नरेंद्र मोदी को कृष्ण और स्वयं को सुदामा मानते हैं. शामलभाई वडनगर के रहने वाले हैं. नरेंद्र मोदी की मां हीराबा ने शामलबाई को बेटे की तरह पाला है. शामलभाई के अनुसार, नरेंद्र मोदी एक अध्ययनशील और बुद्धिमान शख्स हैं. बचपन से ही उनकी हर चीज में रूचि रही है, भले ही वह काम कठिनाइयों से भरा ही क्यों न हो, उस काम को संपूर्ण जरूर किया है. आज भी शामलभाई नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर बर्थडे कार्ड भेजकर उन्हें शुभकामनाएं देते हैं. उन्हें आज भी लगता है कि उनकी दोस्ती भगवान कृष्ण और सुदामा से जुड़ा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.