यूनेस्को की विश्व विरासत बन सकते हैं कश्मीर के मुगल कालीन उद्यान - मुगल कालीन कश्मीर के उद्यान
🎬 Watch Now: Feature Video
अपनी प्राकृतिक खूबसूरती के लिए मशहूर कश्मीर अपने उद्यानों के लिए भी विशेष रूप से जाना जाता है. मुगल शासकों के दौर में बने उद्यान आज भी पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. शालीमार बाग और निशात बाग मुगल काल में बने ऐसे ही दो मशहूर उद्यान हैं. उद्यान में लगे चिनार के पेड़, फव्वारे, झील और सरोवर लोगों को आकर्षित करते हैं. यह दोनों उद्यान श्रीनगर से 11 किलोमीटर दूर डल झील के पास पूर्वी हिस्से पर बने हुए हैं. अप्रतिम खूबसूरती की चादर ओढ़े इन उद्यानों को देखकर ऐसा लगता है मानो प्रकृति ने खुद इन्हें संवारा हो. सरकार इन उद्यानों को यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल कराने की कोशिशें कर रही है. वीडियो में देखें उद्यान के कुछ नजारे
Last Updated : Oct 18, 2020, 1:21 AM IST