कोरोना से बचाव का अनूठा तरीका, हाथ धोने के लिए बनाया फुट ऑपरेटेड वाश बेसिन
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना संक्रमण के दौर में जोधपुर रेल मंडल के कैरिज डिपो और वाशिंग लाइन में कार्यरत रेलकर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए फुट ऑपरेटेड वाश बेसिन बनाया गया है. इस वाश बेसिन में हाथ धोने के लिए नल और हैंड वॉश के लिए किसी भी वस्तु को हाथ नहीं लगाना पड़ता है. पांव से ही पूरा वाश बेसिन ऑपरेट होता है. जोधपुर रेल मंडल के कोच केयर व वाशिंग डिपार्टमेंट में अधिकारियों के निर्देश पर यह वॉश बेसिन तैयार किया गया है. इसका सफल प्रयोग हो चुका है. अब रेलवे के सभी विभागों में जहां बड़ी संख्या में कर्मचारी कार्यरत हैं, इस तरह के फुट ऑपरेटेड वाश बेसिन लगाए जाएंगे ताकि संक्रमण न फैले.