कर्नाटक : प्राकृतिक आपदाओं का शिकार होते किसान, साइकिल से जोत रहे खेत - farmer from hubli
🎬 Watch Now: Feature Video
लगातार सूखा और प्राकृतिक आपदाओं से पीड़ित कर्नाटक के हुबली के एक किसान के पास खेत जोतने के लिए बैल तक नहीं हैं, जिसके चलते साइकिल से उसे अपना खेत जोतना पड़ रहा है. बता दें कि किसानों ने पिछले साल अपने पशुओं को बेच दिया. ऐसे में यह लोग खेत जोतने की जद्दोजहद कर रहे हैं. हुबली तालुक के इस किसान को भी चारे की कमी के चलते अपने पशुओं को बेचना पड़ा. ऐसे में कोरोना पर ध्यान केंद्रित कर रही सरकार को इन किसानों की दशा के बारे में चिंतन करने की जरूरत है.