Watch : शिरडी में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव शुरू
🎬 Watch Now: Feature Video
शिरडी : आज पूरे देश में गुरु पूर्णिमा का पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा. इस अवसर कई जगहों पर गुरु पूजन का विशेष आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में महाराष्ट्र स्थित शिरडी मंदिर में 3 दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव आज से शुरू हो गया. इस दौरान पालखा साईंनामा गाते हुए बड़ी संख्या में भक्त साईं बाबा का दर्शन और पूजन के लिए पहुंच रहे हैं. उत्सव के लिए साईं मंदिर को आकर्षक बिजली रोशनी से सजाया गया है. बता दें कि गुरु पूर्णिमा उत्सव शिरडी में तीन दिनों तक मनाया जाता है. काकड़ आरती के बाद साईं की मूर्तियों और समाधियों की स्थापना की जाती है. मंगल स्नान में स्नान किया गया. द्वारकामाई में विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर साईं चरित्र के अखंड पारायण का पाठ शुरू किया गया. साईं चरित्र के पहले अध्याय का पाठ डीएम और साईं संस्थान के समिति सदस्य सिद्धराम सालिमथ ने किया. इसके बाद अन्य भक्त लगातार साईं की जीवनी का पाठ करेंगे और कल सुबह इस पाठ का समापन किया जाएगा. गुरु पूर्णिमा महोत्सव के अवसर पर साईं मंदिर परिसर और गर्भगृह को फूलों से खूबसूरती से सजाया गया है.