पति को नहीं आया खाना पसंद तो पत्नी ने चलवा दी गोली! - firing after husband wife dispute
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली से सटे गाजियाबाद से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पति-पत्नी के बीच खाने को लेकर विवाद हो गया. देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां तक चल गईं. मामला थाना टीला मोड़ की गरिमा गार्डन का है, जहां बीती रात पति की अपनी पत्नी से खाना खाना बनाने को लेकर कहासुनी हो गई. पति ने इकबाल कॉलोनी स्थित पत्नी के मायके वालों को फोन करके जानकारी दे दी. इसके बाद पति के ससुराल के लोग उसके घर पहुंच गए. आरोप है कि उन लोगों ने साहिल के परिवार के साथ अभद्र शब्दों का प्रयोग करते हुए मारपीट की. साथ ही परिवार पर गोलियां भी चलाईं. परिवार के लोगों ने किसी तरह भागकर अपनी बचाई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कारतूस के खाली खोखे बरामद किए. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.