अजमेर दरगाह परिसर में दो गुटों के बीच जमकर चले लात-घूंसे, देखें VIDEO - History of Ajemr Dargah
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के अजमेर में ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में दो गुटों के बीच जमकर लात-घूंसे चले, जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरगाह परिसर में झालरा के पास का यह वीडियो है. हालांकि, यह वीडियो 2 दिन पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इस वीडियो ने दरगाह सुरक्षा की पोल खोल कर रख दी है. वीडियो में दो गुट आपस में एक दूसरे पर लात-घूंस बरसा रहे हैं. एक दूसरे से मारपीट करने वाले यह लोग स्थानीय बताए जा रहे हैं. इन लोगों के बीच किस बात को लेकर झगड़ा हुआ और मारपीट हुई, फिलहाल इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि लंगर बांटने के लिए मिलने वाली मजदूरी को लेकर दोनों गुटों के बीच काफी संघर्ष हुआ था. मारपीट का यह वीडियो किसी जायरीन ने बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो देखने पर लगता है कि दोनों गुट के लोग दो चार नहीं, बल्कि एक दर्जन से अधिक लोग थे. दरगाह थाने के हेड कांस्टेबल हबीब खान ने बताया कि दो गुटों के बीच लात-घूंसे का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. हालांकि, इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से कोई शिकायत थाने पर नहीं दी गई है. दरगाह थाने को शिकायत मिलती है तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.