इस बैल को देखकर हर कोई है हैरान, लोगों के सवालों का देता है जवाब - नंदी महाराज
🎬 Watch Now: Feature Video
महाराष्ट्र से चलकर 5 सदस्यीय दल के साथ नंदी बैल पौड़ी पहुंचा तो बैल को देखकर लोग हैरान रह गए. इस बैल के सींग आम बैलों की तुलना में काफी बड़े हैं, जबकि इसका वजन भी 850 किलो है. इस बैल को देवतुल्य माना जा रहा है. जब ये बैल पौड़ी पहुंचा तो इसके दर्शन के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. यह नंदी बैल लोगों के सवालों का जवाब अपने सिर को हिलाकर हां या ना में देता है, जिसको देखकर लोग काफी हैरान हैं. बैल के मालिक ने बताया कि बैल को महाराष्ट्र से लेकर आए हैं और इस बैल के साथ वो केदारनाथ और बदरीनाथ जा रहे हैं. दर्शन के वाद वापस महाराष्ट्र लौट जाएंगे.