सोनीजी की आंखों में मैं अपनी मां को देखता हूं : ताहा - Taha Shah
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) में कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों (positive cases of corona virus) में गिरावट के साथ ही घाटी में लोगों को अब थोड़ी राहत मिल रही हैं. ऐसे वक्त में यहां फिल्मों और संगीत वीडियो (Films And Music Videos) की शूटिंग फिर से शुरू हो गई है. इस संबंध में कश्मीरी फिल्म निर्माता (Kashmiri Film Producer) दानिश रन्स (Danish Rans) द्वारा निर्देशित एक म्यूजिक वीडियो की शूटिंग फिलहाल श्रीनगर (Srinagar) में की जा रही है. इस वीडियो में बॉलीवुड (Bollywood) कलाकार सोनी राजदान (Soni Razdan) और ताहा शाह (Taha Shah) प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं. देखिए, राजदान और ताहा के साथ ईटीवी भारत की खास बातचीत.