इंग्लैंड ने महिला यूरो चैंपियनशिप जीती, देखें कैसे लोगों ने नाच गाकर मनाया जश्न - खेल समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
इंग्लैंड ने अतिरिक्त समय तक चले मैच में जर्मनी को 2-1 से हराकर महिला यूरोपीय चैंपियनशिप फुटबॉल प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया. जब लग रहा था कि इंग्लैंड उम्मीदों के दबाव में आ जाएगा, तब चोले केली ने 110वें मिनट में गोल दागा, जो निर्णायक साबित हुआ. केली के गोल के पहले इंग्लैंड के खिलाड़ी काफी थके हुए नजर आ रहे थे और उन्हें जर्मनी के स्थानापन्न खिलाड़ियों के सामने जूझना पड़ रहा था. निर्धारित समय तक मैच 1-1 से बराबरी पर था. इंग्लैंड की तरफ से इला टूने ने 62वें मिनट में गोल किया, जबकि जर्मनी के लिए लिना मागुल ने 79वें मिनट में बराबरी का गोल दागा. जीत के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों और लोगों ने जमकर जश्न मनाया.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST