हाथियों ने मचाया आतंक : ऐसे किया जानलेवा हमला, देखें VIDEO - elephant trying to attack
🎬 Watch Now: Feature Video
असम के जंगलों से सटे इलाकों में अक्सर हाथी खाने की तलाश में आबादी तक पहुंच जाते हैं. किसान हालांकि उन्हें रोकने के लिए कई उपाय अपनाते हैं लेकिन हाथियों के झुंड उनपर भारी पड़ते हैं. रंगपारा का एक वीडियो सामने आया है, जहां हाथियों के एक झुंड ने न सिर्फ फसल को नुकसान पहुंचाया, बल्कि ग्रामीणों पर हमला भी किया. हाथी काफी समय तक उत्पात मचाते रहे, ग्रामीणों ने शोर कर उन्हें भगाने की कोशिश की तो उनपर हमला किया. गौरतलब है कि असम में हाथियों के हमले रोकने के लिए ग्रामीण खेतों के चारों ओर बिजली के तार तक इस्तेमाल करते हैं. आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 2011 और 2019 के बीच असम में 90 से अधिक हाथियों को करंट लगा. जहर और प्राकृतिक आपदाओं के कारण भी हाथियों की मौत होती है. मई में नागांव जिले में बिजली गिरने से 18 विशाल हाथी मारे गए थे.