असम में कांग्रेस की सरकार बनेगी : कमलनाथ - congress will form government in assam
🎬 Watch Now: Feature Video
असम विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियां प्रचार करने में जुटी हैं. यहां तीन चरणों में मतदान होगा. पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होगा. एक अप्रैल को दूसरे चरण और तीसरे चरण का मतदान छह अप्रैल को होगा. दो मई को चुनाव के नतीजे आएंगे. असम विधानसभा चुनाव कांग्रेस के लिए कितना महत्वपूर्ण है और असम की राजनीति को लेकर 'ईटीवी भारत' ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से बातचीत की. कमलनाथ ने कहा कि उन्हें असम की जनता पर विश्वास है कि वे अपना भविष्य सुरक्षित रखेंगे और सच्चाई पहचानेंगे. उन्होंने कहा कि असम में कांग्रेस को बढ़त मिलेगी. कांग्रेस के बहुमत वाली सरकार बनेगी. भाजपा का नाम लिए बिना ही पार्टी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि झूठ और फरेब की राजनीति बहुत हो गई. कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थामने वालों को लेकर कमलनाथ ने कहा कि जो सौदा करते हैं वे पार्टी छोड़ देते हैं, जो कांग्रेस विचारधारा के हैं वे कांग्रेस कभी नहीं छोड़ेंगे.