तमिलनाडु का यह शख्स घर में उगा रहा ब्रह्मा कमल का फूल - तमिलनाडु में खिल रहा है ब्रह्मा कमल का फूल
🎬 Watch Now: Feature Video
तमिलनाडु के इरोड जिले के निवासी गोपाल अपने घर पर ब्रह्म कमल का फूल उगा रहे हैं. साल में सिर्फ एक बार रात में खिलने वाला यह ब्रह्म कमल का फूल अब पूरी तरह खिल चुका है. यह फूल सुबह सूर्योदय से पहले मुरझा जाता है. हिमालय में खिलने वाले इस अनोखे प्रकार के फूल से क्षेत्र के लोग चकित हैं.