नीतीश और राहुल की भेंट पर बोली भाजपा, 'पहले राज्य को संभालना तो सीख लें'
🎬 Watch Now: Feature Video
भाजपा ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से बिहार संभल नहीं रहा, बिहार जल रहा है. सासाराम में जिस प्रकार से दंगे हुए और वह इफ्तार पार्टी उड़ा रहे हैं, बिहार संभालें फिर देश की बात करें. उक्त बातें भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह (RP Singh National Spokesperson BJP) ने ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना से बातचीत में कहीं. उन्होंने कहा कि आप गठजोड़ तो कर लोगे लेकिन आपका एजेंडा क्या है वह अब तक समझ नहीं आ रहा. सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के अलावा कोई दूसरा एजेंडा है. सिंह ने कहा कि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कई योजनाओं के द्वारा राहत दी, 45 करोड़ बहनों के बैंक खाते खुल गए, 10 करोड़ से अधिक लोगों को गैस का चूल्हा मिल गया, लोगों को सिर पर छत मिल गई. उसी प्रकार का एजेंडा तो लाइए 2 और 2 चार तो कर लेंगे लेकिन ऐसे में लोग वोट नहीं देते. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि क्या ममता बनर्जी और लेफ्ट बंगाल में एक साथ चलेंगे, क्या कांग्रेस और लेफ्ट केरल में एक साथ चलेंगे. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ दिखाने की बात है,जमीन पर इनका गठजोड़ होगा या नहीं यह पता नहीं. उन्होंने सवाल किया कि क्या अखिलेश यादव कांग्रेस को यूपी में सीटें देंगे, क्या राहुल गांधी राजस्थान में बीएसपी और एसपी को लेकर चलेंगे इसके अलावा कई बड़े प्रश्न हैं लेकिन इनको बस एक मैसेज देना है कि हम सब साथ हैं लेकिन सारे के सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो गए हैं. आरपी सिंह ने कहा कि क्या मुख्य बात यह है कि सारे भ्रष्टाचारी इकट्ठे हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में इतनी मशक्कत इसलिए हो रही है क्योंकि वहां बीजेपी सरकार में आ रही है और लोग बीजेपी को चाह रहे हैं. पार्टी नए लोगों की लीडरशिप ला रही है ऐसे में जाहिर है कुछ लोग नाराज होंगे लेकिन बाद में सब मिलकर एक विचारधारा पर काम करेंगे.