सांप और नेवले की रोमांचक लड़ाई में सुअर का बीचबचाव, देखें वीडियो - igs in battle
🎬 Watch Now: Feature Video
बचपन में आपने नेवले और सांप के कई किस्से पढ़ें होंगे. साथ ही आपने इन दो दुश्मनों को लड़ता हुआ भी देखा होगा, लेकिन आज हम आपके लिए इस लड़ाई में एक ट्विस्ट लेकर आए हैं. कर्नाटक के चिकोडी में बारिश के मौसम में सांपों का बिल से बाहर आना शुरू हो गया है. यहां के ग्रामीण इलाके में इनकी लड़ाई का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें सड़क के बीच में सांप और नेवला आपस में लड़ रहे हैं, वहीं मौजूद सूअर और कौवे उन्हें घेर कर इस लड़ाई को देख रहे हैं. बार-बार सूअर इस लड़ाई को रोकने के लिए बीच-बचाव करता दिखाई दे रहा है.