अमरावती: जंगल में नजर आया गोल्डन फ्रॉग का झुंड, देखें वीडियो - bullfrog spotted in melghat forest
🎬 Watch Now: Feature Video
अमरावती जिले के मेलघाट के जंगल में पानी के एक पोखर में पीले मेंढक दिखाई दिए हैं. इसे 'इंडियन बुल फ्रॉग' या गोल्डन फ्रॉग कहा जाता है. वैज्ञानिक भाषा में, इन मेंढकों को होपलोब्त्रसस टिगिरिनस के नाम से जाना जाता है. पीला नर मेंढक भारत में मेंढक की सबसे बड़ी प्रजाति है. ये मेंढक पश्चिमी घाट में अवैध रूप से बेचे जाते हैं. मेलघाट की प्राकृतिक सुंदरता को देखने के लिए हर साल बड़ी संख्या में पर्यटक यहां आते हैं. लेकिन इस बार लॉकडाउन के कारण पर्यटन पर प्रतिबंध लगाया गया है.