दिल्ली पवेलियन बना लोगों का आकर्षण का केंद्र, उठा रहे गीत संगीत का आनंद - दिल्ली पवेलियन बना लोगों का आकर्षण का केंद्र
🎬 Watch Now: Feature Video
राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में चल रहे 41वें ट्रेड फेयर में दिल्ली पवेलियन (delhi pavilion in trade fair) लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बन रहा है. दरअसल, यहां पर गीत संगीत के माध्यम से आने वाले लोगों का मनोरंजन किया जा रहा है. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली पवेलियन का शुभारंभ किया. इस दौरान एलजी पवेलियन में लगाए गए स्टाल पर भी गए. एलजी कुछ देर पवेलियन में रुके और इसके बाद वह यहां से निकल गए. दिल्ली पवेलियन के बाहर राजधानी में मौजूद ऐतिहासिक इमारतों के दीदार के साथ ही दिल्ली लिखा हुआ एक कटआउट लगाया गया है. साथ ही दिल्ली पवेलियन में प्रदूषण से बचाव के लिए इलेक्ट्रिक बाइक को प्रमोट करने के लिए दो स्टॉल लगाए गए हैं.इसके अलावा कुछ छोटे छोटे स्टाल भी हैं. इन स्टॉल पर रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाली चीजें प्रदर्शित की गई हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST