पत्रकार को गिरफ्तार करने के बाद पैरों में लगायी बेड़ियां, जानें वजह - journalist Leg Chained To Bed

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : Apr 7, 2022, 10:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ओडिशा में एक पत्रकार को गिरफ्तार करने के बाद उसे बेड़ियों से बांधने की घटना (journalist Leg Chained To Bed) सामने आई है. ये पत्रकार बालेश्वर जिले का लोकनाथ दलेई है. इस घटना को लेकर पत्रकारों ने कड़ी निन्दा की है. इस मामले को लेकर ओडिशा के पत्रकारों ने एसपी से मिलकर कड़ी कार्रवाई की मांग की. दरअसल, पांच अप्रैल की रात को पत्रकार लोकनाथ दलेई अपने घर लौट रहे थे. इस दौरान नीलगिरि थाने के अधिकारी की गाड़ी उनकी गाड़ी से जा टकरायी थी. घटनास्थल पर इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ. स्थानीय लोगों ने दोनों व्यक्तियों को समझा-बुझाकर अपने-अपने रास्ते भेज दिया था. लेकिन अगले दिन सुबह पुलिस ने लोकनाथ दलेई को होमगार्ड पर हमला करने के आरोप (balasore journalist arrested for attacking a homeguard) में गिरफ्तार (odisha journalist arrested by Nilagiri Police) कर लिया. लोकनाथ का आरोप है कि उन्हें 12 घंटे तक थाने में रखकर कई तरह की यातनाएं दी गईं. जब पत्रकार की हालत बिड़ने लगी तो उन्हें गुरुवार की रात को बालेश्वर जिला मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन दुर्भाग्य की बात यह थी कि उनके पैरों में लोहे की बेड़ियां डाल दी गई थीं, जिससे वह कहीं भाग न सके. वीडियो में देख सकते हैं कि अस्पताल में उन्हें बेड पर नहीं बल्कि नीचे लेटाया गया है. उस पर पत्रकार के पैरों में बेड़ियां लगाने के बाद अब पुलिस का पत्रकार पर आक्रोष उभर कर सामने आ रहा है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.