ETV Bharat / t20-world-cup-2022

NED vs PAK : पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को छह विकेट से हराया, मिली पहली जीत

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 10:36 PM IST

Updated : Oct 30, 2022, 4:08 PM IST

पाकिस्तान ने नीदरलैंड्स को आसान मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया है. नीदरलैंड्स के 91 रन के स्कोर को पाकिस्तान ने 14वें ओवर में ही बना लिया.

Ned vs Pak
नीदरलैंड्स बनाम पाकिस्तान

पर्थः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के ग्रुप दो में पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को (Brisbane cricket Ground) हरा दिया. नीदरलैंड्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए थे. इस आसान से टारगेट को पाकिस्तान टीम ने 14वें ओवर में ही बना दिया और मैच जीत लिया. विश्व कप में पाकिस्तान की ये पहली जीत है. वो अपने दो मैच भारत और जिमबाब्वे से हार गया था.

पाकिस्तान की पारी

14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब ने चौका लगा कर पाकिस्तान को मैच जीता दिया.

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शान मसूद आउट हुए.

13वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट गिरा. मोहम्मद रिजवान को 44 रन पर पॉल वैन मीकेरेन ने चलता किया.

10 ओवर बाद

63 रन बनाए दो विकेट के नुकसान पर

आठवें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमां को ब्रैंडन ग्लोवर ने आउट किया. जमां ने 16 गेंद पर 20 रन बनाए.

पांच ओवर बाद

35 रन बनाए, एक विकेट गंवाया

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम आउट हुए.

नीदरलैंड्स की पारी

20 ओवर बाद

91 रन नौ विकेट के नुकसान पर

पारी के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर नौंवा विकेट पॉल वैन मीकेरेन का गिरा. उन्हें हारिस रउफ ने आउट किया.

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आठवां विकेट गिरा. फ्रेड क्लासेन को मोहम्मद वसीम ने आउट किया.

19वें ओवर की दूसरी बॉल पर सातवां विकेट गिरा. टिम प्रिंगल को मोहम्मद वसीम ने आउट किया.

17वें ओवर की तीसरी गेंद छठा विकेट गिरा. हारिस रउफ ने रूलोफ वैन डेर मेर्वे कोआउट किया.

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवा विकेट गिरा. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को नसीम शाह ने चलता किया. एडवर्ड्स ने 15 रन बनाए.

15 ओवर बाद

68 रन, चार विकेट गिरे

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को शादाब ने आउट किया. कॉलिन ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए.

10 ओवर बाद

34 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए.

नौंवे ओवर की पहली गेंद पर मैक्स ओ'डॉड को भी शादाब ने चलत कर दिया. मैक्स ने आठ रन बनाए और 13 गेंद का सामना किया.

सातवें ओवर में टॉम कूपर को शादाब खान ने आउट किया. टॉम ने दो गेंद खेली और एक रन बनाया.

पांच ओवर बाद

18 रन, एक विकेट के नुकसान पर.

बास डी लीड को गेंद लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीफन मायबर्ग का शाहीन ने आउट किया. मायबर्ग ने छह रन बनाए और 11 गेंद का सामना किया.

पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, फखर जमां, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह.

इसे भी पढ़ें- Ban vs Zim : बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच कल होगा मुकाबला, जानिए किस में कितना है दम

नीदरलैंड की टीम:

मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.

पर्थः टी20 विश्व कप 2022 (T20 World Cup 2022) के ग्रुप दो में पाकिस्तान (Pakistan) ने नीदरलैंड्स (Netherlands) को (Brisbane cricket Ground) हरा दिया. नीदरलैंड्स ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 91 रन बनाए थे. इस आसान से टारगेट को पाकिस्तान टीम ने 14वें ओवर में ही बना दिया और मैच जीत लिया. विश्व कप में पाकिस्तान की ये पहली जीत है. वो अपने दो मैच भारत और जिमबाब्वे से हार गया था.

पाकिस्तान की पारी

14वें ओवर की पांचवीं गेंद पर शादाब ने चौका लगा कर पाकिस्तान को मैच जीता दिया.

14वें ओवर की तीसरी गेंद पर शान मसूद आउट हुए.

13वें ओवर की पहली गेंद पर तीसरा विकेट गिरा. मोहम्मद रिजवान को 44 रन पर पॉल वैन मीकेरेन ने चलता किया.

10 ओवर बाद

63 रन बनाए दो विकेट के नुकसान पर

आठवें ओवर की पहली गेंद पर फखर जमां को ब्रैंडन ग्लोवर ने आउट किया. जमां ने 16 गेंद पर 20 रन बनाए.

पांच ओवर बाद

35 रन बनाए, एक विकेट गंवाया

दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर कप्तान बाबर आजम आउट हुए.

नीदरलैंड्स की पारी

20 ओवर बाद

91 रन नौ विकेट के नुकसान पर

पारी के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद पर नौंवा विकेट पॉल वैन मीकेरेन का गिरा. उन्हें हारिस रउफ ने आउट किया.

19वें ओवर की तीसरी गेंद पर आठवां विकेट गिरा. फ्रेड क्लासेन को मोहम्मद वसीम ने आउट किया.

19वें ओवर की दूसरी बॉल पर सातवां विकेट गिरा. टिम प्रिंगल को मोहम्मद वसीम ने आउट किया.

17वें ओवर की तीसरी गेंद छठा विकेट गिरा. हारिस रउफ ने रूलोफ वैन डेर मेर्वे कोआउट किया.

16वें ओवर की तीसरी गेंद पर पांचवा विकेट गिरा. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स को नसीम शाह ने चलता किया. एडवर्ड्स ने 15 रन बनाए.

15 ओवर बाद

68 रन, चार विकेट गिरे

15वें ओवर की दूसरी गेंद पर कॉलिन एकरमैन को शादाब ने आउट किया. कॉलिन ने 27 बॉल पर 27 रन बनाए.

10 ओवर बाद

34 रन बनाए और तीन विकेट गंवाए.

नौंवे ओवर की पहली गेंद पर मैक्स ओ'डॉड को भी शादाब ने चलत कर दिया. मैक्स ने आठ रन बनाए और 13 गेंद का सामना किया.

सातवें ओवर में टॉम कूपर को शादाब खान ने आउट किया. टॉम ने दो गेंद खेली और एक रन बनाया.

पांच ओवर बाद

18 रन, एक विकेट के नुकसान पर.

बास डी लीड को गेंद लगी और उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा.

तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर स्टीफन मायबर्ग का शाहीन ने आउट किया. मायबर्ग ने छह रन बनाए और 11 गेंद का सामना किया.

पाकिस्तान की टीम:

बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), शान मसूद, इफ्तिखार अहमद, फखर जमां, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह.

इसे भी पढ़ें- Ban vs Zim : बांग्लादेश और जिम्बाब्वे के बीच कल होगा मुकाबला, जानिए किस में कितना है दम

नीदरलैंड की टीम:

मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ़ वैन डेर मेर्वे, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन.

Last Updated : Oct 30, 2022, 4:08 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.