ETV Bharat / sukhibhava

हमेशा मोटापा नहीं होता है पुरुषों में स्तनों के लटकने का कारण

गायनेकोमैस्टिया एक ऐसी समस्या है, जिसमें पुरुषों के वक्ष का आकार धीरे-धीरे बढ़ने लगता हैं. हालांकि जानकार मानते हैं कि सामान्य तौर पर जीवन शैली को अनुशासित तथा स्वस्थ बनाकर इस समस्या में राहत पाई जा सकती है लेकिन कई बार यदि इस रोग का कारण चिकित्सीय हो तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना जरूरी होता है.

why do men have sagging breast, what is Gynecomastia, how can Gynecomastia be treated, male health, पुरुषों में स्तनों के लटकना
पुरुषों में स्तनों के लटकना
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:00 AM IST

पुरुषों में सुडौल तथा कसी हुई देह के साथ चौड़ी छाती, आकर्षक देह का उदाहरण मानी जाती हैं. लेकिन वहीं सामान्य शारीरिक बनावट के साथ पुरुषों के वक्ष अपेक्षाकृत बड़े तथा लटके हुए हों तो ऐसे पुरुष आमतौर पर लोगों की हंसी का पात्र बन जाते हैं.

आमतौर पर इस तरह के वक्षों के लिए लोग ज्यादातर मोटापे या फैट को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन यह एकमात्र कारण नहीं है. गायनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) नाम से जानी जाने वाली इस समस्या में पुरुषों के ब्रेस्ट ग्लेन्डूलर टिश्यू (Breast Glandular Tissue) में वृद्धि होने लगती है. जिसके चलते उनके पेक्टरल एरिया (Pectoral Area) यानी छाती में विशेष रूप से वक्षों के आस-पास का हिस्सा बढ़ जाता है. दिल्ली के एंड्रोलॉजिस्ट डॉक्टर जीवन जोशी के अनुसार यह समस्या आसीन जीवन शैली या किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण उत्पन्न हो सकती है.

क्यों होता है गायनेकोमैस्टिया
डॉक्टर जीवन जोशी बताते हैं कि गायनेकोमैस्टिया के लिए ज्यादातर सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन तथा एस्ट्रोजन के बीच असंतुलन को कारण माना जाता है. वह बताते हैं कि पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन ब्रेस्ट टिश्यू के बढ़ने का कारण होता है वहीं एस्ट्रोजन स्तनों के ऊतकों को ज्यादा विकसित होने से रोकता है. कई बार आसीन जीवन शैली, असंतुलित खानपान, मोटापे या किसी अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते जब इन दोनों हार्मोन के बीच असंतुलन उत्पन्न होने लगता है तब यह समस्या हो सकती है. आमतौर पर नवजात बालकों में यह समस्या ज्यादातर देखने में आती है. जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है. इसके अतिरिक्त टीनएज लड़कों तथा बुजुर्ग पुरुषों के शरीर में भी यह समस्या नजर आ सकती है. जो शरीर में हार्मोन का स्तर स्थिर होने पर स्वतः ठीक भी हो जाती है.

डॉक्टर जीवन जोशी बताते हैं कि सामान्यतः गायनेकोमैस्टिया का व्यक्ति के स्वास्थ्य पर ज्यादा असर नही पड़ता है लेकिन यदि वक्षों पर ज्यादा सूजन के साथ उनमें दर्द या गांठ भी महसूस होने लगे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

यह ध्यान देने वाली एक बात यह है कि गायनेकोमैस्टिया के कारण पुरुषों में हिपैटिक सिरोसिस या लीवर सिरोसिस, कुपोषण, हाइपोथैलमस पिट्यूटरी या टेस्टिकल्स में समस्या तथा किडनी फेल होने जैसी समस्या नजर आ सकती है. इसके अतिरिक्त पीड़ितों में एक्टोपिक एचसीजी प्रोडक्शन (Ectopic HCG Production), ट्रु हर्माफ्रोडिटिज्म (True Hermaphroditism), कॉर्टिसोल (Cortisol) के स्तर में बढ़ाव, टाइप वन मधुमेह तथा स्पाइनल एवं बल्बर मस्कुलर एट्रॉफी या कैनेडी डिजीज का लक्षण भी पाए जा सकते हैं.

उपचार
यदि पुरुष अपने स्तनों में किसी प्रकार की समस्या महसूस कर रहे हो या उन्हें महसूस हो रहा हो कि उन्हें उनके स्तन बड़े होकर लटक रहे हैं , तो ऐसे में उन्हें अपने स्तनों की तत्काल जांच कराकर समस्या के सही कारणों के बारे में जानना चाहिए. स्तन बढ़ने की इस समस्या का कारण यदि गायनेकोमैस्टिया हो , तो आमतौर पर चिकित्सक स्तनों से अतिरिक्त स्तन उत्तक हटाने के लिए सर्जरी कराने तथा हार्मोन असंतुलन की समस्याओं को दूर करने के लिए दवाइयां लेने की सलाह देते हैं. इसके अलावा यहीं, यदि पीड़ित को अपने स्तन में किसी प्रकार की गांठ नजर आए या स्तनों में किसी विशेष स्थान पर दर्द होने लगे तो इसे तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए .

पढ़ें: पुरुषों के लिंग से जुड़ी आम समस्याएं और उनके कारण

पुरुषों में सुडौल तथा कसी हुई देह के साथ चौड़ी छाती, आकर्षक देह का उदाहरण मानी जाती हैं. लेकिन वहीं सामान्य शारीरिक बनावट के साथ पुरुषों के वक्ष अपेक्षाकृत बड़े तथा लटके हुए हों तो ऐसे पुरुष आमतौर पर लोगों की हंसी का पात्र बन जाते हैं.

आमतौर पर इस तरह के वक्षों के लिए लोग ज्यादातर मोटापे या फैट को जिम्मेदार मानते हैं, लेकिन यह एकमात्र कारण नहीं है. गायनेकोमैस्टिया (Gynecomastia) नाम से जानी जाने वाली इस समस्या में पुरुषों के ब्रेस्ट ग्लेन्डूलर टिश्यू (Breast Glandular Tissue) में वृद्धि होने लगती है. जिसके चलते उनके पेक्टरल एरिया (Pectoral Area) यानी छाती में विशेष रूप से वक्षों के आस-पास का हिस्सा बढ़ जाता है. दिल्ली के एंड्रोलॉजिस्ट डॉक्टर जीवन जोशी के अनुसार यह समस्या आसीन जीवन शैली या किसी स्वास्थ्य संबंधी समस्या के कारण उत्पन्न हो सकती है.

क्यों होता है गायनेकोमैस्टिया
डॉक्टर जीवन जोशी बताते हैं कि गायनेकोमैस्टिया के लिए ज्यादातर सेक्स हार्मोन टेस्टोस्टेरोन तथा एस्ट्रोजन के बीच असंतुलन को कारण माना जाता है. वह बताते हैं कि पुरुषों के शरीर में टेस्टोस्टेरॉन ब्रेस्ट टिश्यू के बढ़ने का कारण होता है वहीं एस्ट्रोजन स्तनों के ऊतकों को ज्यादा विकसित होने से रोकता है. कई बार आसीन जीवन शैली, असंतुलित खानपान, मोटापे या किसी अन्य प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या के चलते जब इन दोनों हार्मोन के बीच असंतुलन उत्पन्न होने लगता है तब यह समस्या हो सकती है. आमतौर पर नवजात बालकों में यह समस्या ज्यादातर देखने में आती है. जो कुछ समय बाद अपने आप ठीक हो जाती है. इसके अतिरिक्त टीनएज लड़कों तथा बुजुर्ग पुरुषों के शरीर में भी यह समस्या नजर आ सकती है. जो शरीर में हार्मोन का स्तर स्थिर होने पर स्वतः ठीक भी हो जाती है.

डॉक्टर जीवन जोशी बताते हैं कि सामान्यतः गायनेकोमैस्टिया का व्यक्ति के स्वास्थ्य पर ज्यादा असर नही पड़ता है लेकिन यदि वक्षों पर ज्यादा सूजन के साथ उनमें दर्द या गांठ भी महसूस होने लगे तो तत्काल चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए.

यह ध्यान देने वाली एक बात यह है कि गायनेकोमैस्टिया के कारण पुरुषों में हिपैटिक सिरोसिस या लीवर सिरोसिस, कुपोषण, हाइपोथैलमस पिट्यूटरी या टेस्टिकल्स में समस्या तथा किडनी फेल होने जैसी समस्या नजर आ सकती है. इसके अतिरिक्त पीड़ितों में एक्टोपिक एचसीजी प्रोडक्शन (Ectopic HCG Production), ट्रु हर्माफ्रोडिटिज्म (True Hermaphroditism), कॉर्टिसोल (Cortisol) के स्तर में बढ़ाव, टाइप वन मधुमेह तथा स्पाइनल एवं बल्बर मस्कुलर एट्रॉफी या कैनेडी डिजीज का लक्षण भी पाए जा सकते हैं.

उपचार
यदि पुरुष अपने स्तनों में किसी प्रकार की समस्या महसूस कर रहे हो या उन्हें महसूस हो रहा हो कि उन्हें उनके स्तन बड़े होकर लटक रहे हैं , तो ऐसे में उन्हें अपने स्तनों की तत्काल जांच कराकर समस्या के सही कारणों के बारे में जानना चाहिए. स्तन बढ़ने की इस समस्या का कारण यदि गायनेकोमैस्टिया हो , तो आमतौर पर चिकित्सक स्तनों से अतिरिक्त स्तन उत्तक हटाने के लिए सर्जरी कराने तथा हार्मोन असंतुलन की समस्याओं को दूर करने के लिए दवाइयां लेने की सलाह देते हैं. इसके अलावा यहीं, यदि पीड़ित को अपने स्तन में किसी प्रकार की गांठ नजर आए या स्तनों में किसी विशेष स्थान पर दर्द होने लगे तो इसे तत्काल चिकित्सक की सलाह लेनी चाहिए .

पढ़ें: पुरुषों के लिंग से जुड़ी आम समस्याएं और उनके कारण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.