ETV Bharat / sukhibhava

एस्ट्राजेनेका : टीके से खून के थक्कों के जमने का सबूत नहीं - एस्ट्राजेनेका

एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक के बाद फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका ने वैक्सीन से खून के थक्के ना जमने और खून में प्लेटलेट्स की संख्या में कमी ना होने की पुष्टि की है। कई देशों से शिकायतों के बाद वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगा दिया गया है।

AstraZeneca vaccine
एस्ट्राजेनेका वैक्सीन
author img

By

Published : Mar 16, 2021, 10:50 AM IST

Updated : Mar 16, 2021, 2:05 PM IST

कई यूरोपीय देशों द्वारा एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के बाद अब कंपनी ने कहा है कि उनके वैक्सीन के कारण खून में थक्के जमने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। स्वीडिश-ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई इस कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर खून का थक्का बनने की शिकायतों के मद्देनजर इसके इस्तेमाल पर कई देशों ने आर्थिक रूप से रोक लगा दी।

कंपनी ने रविवार को अपने एक बयान में कहा, "सुरक्षा सर्वोपरि है और कंपनी द्वारा अपने वैक्सीन की सुरक्षा पर लगातार निगरानी की जा रही है।"

पढ़े : बीमारी नहीं है रजोनिवृत्ति

इसमें आगे कहा गया, "यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में टीकाकरण कराए गए 1.7 करोड़ से अधिक लोगों के सुरक्षा से संबंधित उपलब्ध सभी आंकड़ों की गहराई से समीक्षा की गई, जिसमें किसी भी आयु वर्ग और लिंग या किसी विशेष देश के निवासियों के फेफड़ों में खून का थक्का जमने, खून में प्लेटलेट्स की संख्या में कमी के होने के खतरे का कोई सबूत नहीं मिला है।"

(सौजन्य : आईएएनएस)

कई यूरोपीय देशों द्वारा एस्ट्राजेनेका कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल पर रोक लगाए जाने के बाद अब कंपनी ने कहा है कि उनके वैक्सीन के कारण खून में थक्के जमने के कोई सबूत नहीं मिले हैं। स्वीडिश-ब्रिटिश फार्मास्युटिकल कंपनी एस्ट्राजेनेका और ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा विकसित की गई इस कोविड-19 वैक्सीन के इस्तेमाल को लेकर खून का थक्का बनने की शिकायतों के मद्देनजर इसके इस्तेमाल पर कई देशों ने आर्थिक रूप से रोक लगा दी।

कंपनी ने रविवार को अपने एक बयान में कहा, "सुरक्षा सर्वोपरि है और कंपनी द्वारा अपने वैक्सीन की सुरक्षा पर लगातार निगरानी की जा रही है।"

पढ़े : बीमारी नहीं है रजोनिवृत्ति

इसमें आगे कहा गया, "यूरोपीय संघ और ब्रिटेन में टीकाकरण कराए गए 1.7 करोड़ से अधिक लोगों के सुरक्षा से संबंधित उपलब्ध सभी आंकड़ों की गहराई से समीक्षा की गई, जिसमें किसी भी आयु वर्ग और लिंग या किसी विशेष देश के निवासियों के फेफड़ों में खून का थक्का जमने, खून में प्लेटलेट्स की संख्या में कमी के होने के खतरे का कोई सबूत नहीं मिला है।"

(सौजन्य : आईएएनएस)

Last Updated : Mar 16, 2021, 2:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.