ETV Bharat / sukhibhava

सामान्य समस्या नही है ईटिंग डिसऑर्डर - what are the typed of eating disorders

ईटिंग डिसऑर्डर एक खाने से संबंधित डिसॉर्डर है जिसमें पीड़ित न चाहते हुए भी या तो जरुरत से ज्यादा भोजन करने लगता है या फिर इतना कम भोजन करता है कि उसका स्वास्थ्य प्रभावित होने लगता है. जानकार मानते हैं की यदि इस विकार को अनदेखी न करें वरना कई अन्य रोगों का कारण बन सकता है, यहाँ तक की स्थिति गंभीर होने पर मरीज की जान भी जा सकती है.

eating disorder, what is eating disorder, who can have eating disorder, what are the symptoms of eating disorder, is there any treatment for eating disorder, what causes eating disorder, is eating disorder a serious problem, mental health, stress, anxiety, depression, mental wellbeing, health disorder, emotional health, disorders, teenage disorders, what are the typed of eating disorders
ईटिंग डिसऑर्डर
author img

By

Published : Oct 7, 2021, 12:10 PM IST

16 साल की दिव्या ने 10 वीं का पढ़ाई और इम्तेहान दोनों ही कोरोना के साएं में ऑनलाइन क्लास के जरिए दिए, लेकिन 11वीं की पढ़ाई के लिये जब दिव्या ने दोबारा नियमित स्कूल जाना शुरू किया तो एक तो स्कूल न जाने की आदत के कारण और दूसरे पढ़ाईका दबाव अचानक से बढ़ जाने के कारण दिव्या हद से ज्यादा तनाव महसूस करने लगी , और अचानक से जरूरत से ज्यादा और लगभग लगातार कभी भोजन तो कभी स्नेक्स खाने लगी. दिव्या की खाने की आदतों ने नहीं बल्कि उसके व्यवहार में परिवर्तन महसूस करने करने पर उसके अभिभावकों ने जब उसकी काउंसलिंग कराई तक जाकर पता चला की दिव्या ईटिंग डिसऑर्डर का शिकार है . सिर्फ दिव्या ही नही आमतौर पर लोगों में खाने पीने का असामान्य आदतों को लेकर लोग ज्यादा सचेत नहीं रहते हैं इसलिए ईटिंग डिसऑर्डर जैसी समस्या पर ज्यादातर लोगों का प्राथमिक स्तर पर ध्यान नहीं जाता है. लेकिन यह पीड़ित के सामान्य जीवन को काफी प्रभावित करता है.

दिल्ली के मनोवैज्ञानिक सलाहकार और चाइल्ड काउन्सलर डॉ रविश पांडे बताते हैं कि ईटिंग डिसऑर्डर होने के लिये कोई एक स्पष्ट कारण जिम्मेदार नही होता है. कई बार परिस्तिथि जन्य तो कभी अनुवांशिक, मानसिक, भावनात्मक या सामाजिक कारणों के चलते यह विकार हो सकता है जैसे तनाव, वजन कम करने की चाहत, दुख , बैचेनी तथा पारिवारिक व कार्य संबंधी समस्याएं . सामान्य परिस्तिथ्यों में यह विकार किशोरावस्था या युवावस्था में ज्यादा नजर आता है .

ईटिंग डिसऑर्डर के प्रकार:

डॉ रविश पांडे बताते हैं कि ईटिंग डिसऑर्डर ज्यादा या कम खाने, दोनों से जुड़ा हो सकता है. इस डिसॉर्डर के लगभग 2 प्रकार सबसे ज्यादा देखने सुनने में आते हैं. जो इस प्रकार हैं.

  1. बुलिमिया नर्वोसा: वहीं बुलीमिया नर्वोसा में व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाता है और हमेशा अपने वजन को लेकर चिंतित रहता है. ऐसे लोग ज्यादातर अपने भोजन पर नियंत्रण नहीं रख पड़े हैं और फिर पछतावे के प्रभाव में भोजन को पचाने के लियए जरुरत से ज्यादा व्यायाम और डायटिंग करने लगता है. यही नही इस मनोविकार के ज्यादा गंभीर प्रभाव होने पर पीड़ित कई बार खाने के बाद गले में उंगली डालकर उल्टी करने लगता है , जिससे आहार का उसके शरीर पर असर न पड़े.
  2. एनोरेक्सिया नर्वोसा: एनोरेक्सिया नर्वोसा से पीड़ित व्यक्ति के अंदर हर वक्त इस बात का डर रहता है कि कहीं उसका वजन तो नहीं बढ़ रहा. इस चक्कर में वह कम खाना शुरू कर देता है। नतीजा यह होता है कि समय के साथ उसका वजन और बॉडी मास कम होता जाता है। जिससे पीड़ित को कमजोरी और चक्कर आने लगते हैं और वह बहुत कमजोर हो जाता है. यह अवस्था आमतौर पर उन लोगों में ज्यादा नजर आती है जो बचपन में मोटापे का शिकार होते हैं.

एक शोध के अनुसार, एनोरेक्सिया और बुलिमीया दोनों ही अवस्थाओं का खतरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में 10 गुना अधिक होने की आशंका रहती है।

ईटिंग डिसऑर्डर के लक्षण

ब्रिटिश जर्नल ऑफ सायकायट्री (British Journal of Psychiatry) में प्रकाशित एक शोध में इस मनोविकार के शुरुआती लक्षणों और शुरुआती चेतावनी संकेतों के बारें में जानकारी गई है, जो इस प्रकार है.

  • वजन का तेजी से घटना-बढ़ना
  • शरीर के वजन या बनावट पर जरुरत से ज्यादा ध्यान देना
  • बेहोशी, थकान और चक्कर आना
  • तेजी से मूड बदलना और चिड़चिड़ापन
  • समाज से कटकर रहना
  • एंग्जाइटी और डिप्रेशन
  • तर्कसंगत सोचने या ध्यान केंद्रित करने में समस्या होना
  • दूसरों के लिए खाना बनाने में रुचि बढ़ जाना
  • जरुरत से ज्यादा नियम पालन करना, जैसे किसी खास गिलास में ही पानी पीने की जिद करना
  • गुपचुप तरीके से भोजन करना
  • बहुत ज्यादा व्यायाम करन या बार-बार व्यायाम का पैटर्न बदलना
  • न खाने के लिए अक्सर बहाने बनाना
  • फ्रिज या पैंट्री से बड़ी मात्रा में भोजन का गायब हो जाना
  • भोजन करने के बाद कई बार बाथरूम जाना
  • बहुत ज्यादा डाइटिंग करना
  • शारीरिक बनावट से असंतोष, डाइटिंग और डिप्रेशन

ईटिंग डिसऑर्डर का इलाज
ईटिंग डिसऑर्डर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति में खान-पान संबंधी बीमारी किस तरह की है और उसका स्तर क्या है। इस समस्या के लक्षण नजर आने पर तत्काल चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए. डॉ पांडे बताते हैं कि इस मनोविकार से पीड़ित लोगों को उनकी अवस्था के अनुसार बिहेवियरल थेरपी, कॉग्निटिव रेमेडिएशन थेरपी, फैमिली थेरपी और इंटरपर्सनल सायकोथेरपी भी की जाती हैं।
पढ़ें: जानलेवा हो सकती है डायबुलिमिया

16 साल की दिव्या ने 10 वीं का पढ़ाई और इम्तेहान दोनों ही कोरोना के साएं में ऑनलाइन क्लास के जरिए दिए, लेकिन 11वीं की पढ़ाई के लिये जब दिव्या ने दोबारा नियमित स्कूल जाना शुरू किया तो एक तो स्कूल न जाने की आदत के कारण और दूसरे पढ़ाईका दबाव अचानक से बढ़ जाने के कारण दिव्या हद से ज्यादा तनाव महसूस करने लगी , और अचानक से जरूरत से ज्यादा और लगभग लगातार कभी भोजन तो कभी स्नेक्स खाने लगी. दिव्या की खाने की आदतों ने नहीं बल्कि उसके व्यवहार में परिवर्तन महसूस करने करने पर उसके अभिभावकों ने जब उसकी काउंसलिंग कराई तक जाकर पता चला की दिव्या ईटिंग डिसऑर्डर का शिकार है . सिर्फ दिव्या ही नही आमतौर पर लोगों में खाने पीने का असामान्य आदतों को लेकर लोग ज्यादा सचेत नहीं रहते हैं इसलिए ईटिंग डिसऑर्डर जैसी समस्या पर ज्यादातर लोगों का प्राथमिक स्तर पर ध्यान नहीं जाता है. लेकिन यह पीड़ित के सामान्य जीवन को काफी प्रभावित करता है.

दिल्ली के मनोवैज्ञानिक सलाहकार और चाइल्ड काउन्सलर डॉ रविश पांडे बताते हैं कि ईटिंग डिसऑर्डर होने के लिये कोई एक स्पष्ट कारण जिम्मेदार नही होता है. कई बार परिस्तिथि जन्य तो कभी अनुवांशिक, मानसिक, भावनात्मक या सामाजिक कारणों के चलते यह विकार हो सकता है जैसे तनाव, वजन कम करने की चाहत, दुख , बैचेनी तथा पारिवारिक व कार्य संबंधी समस्याएं . सामान्य परिस्तिथ्यों में यह विकार किशोरावस्था या युवावस्था में ज्यादा नजर आता है .

ईटिंग डिसऑर्डर के प्रकार:

डॉ रविश पांडे बताते हैं कि ईटिंग डिसऑर्डर ज्यादा या कम खाने, दोनों से जुड़ा हो सकता है. इस डिसॉर्डर के लगभग 2 प्रकार सबसे ज्यादा देखने सुनने में आते हैं. जो इस प्रकार हैं.

  1. बुलिमिया नर्वोसा: वहीं बुलीमिया नर्वोसा में व्यक्ति जरूरत से ज्यादा खाता है और हमेशा अपने वजन को लेकर चिंतित रहता है. ऐसे लोग ज्यादातर अपने भोजन पर नियंत्रण नहीं रख पड़े हैं और फिर पछतावे के प्रभाव में भोजन को पचाने के लियए जरुरत से ज्यादा व्यायाम और डायटिंग करने लगता है. यही नही इस मनोविकार के ज्यादा गंभीर प्रभाव होने पर पीड़ित कई बार खाने के बाद गले में उंगली डालकर उल्टी करने लगता है , जिससे आहार का उसके शरीर पर असर न पड़े.
  2. एनोरेक्सिया नर्वोसा: एनोरेक्सिया नर्वोसा से पीड़ित व्यक्ति के अंदर हर वक्त इस बात का डर रहता है कि कहीं उसका वजन तो नहीं बढ़ रहा. इस चक्कर में वह कम खाना शुरू कर देता है। नतीजा यह होता है कि समय के साथ उसका वजन और बॉडी मास कम होता जाता है। जिससे पीड़ित को कमजोरी और चक्कर आने लगते हैं और वह बहुत कमजोर हो जाता है. यह अवस्था आमतौर पर उन लोगों में ज्यादा नजर आती है जो बचपन में मोटापे का शिकार होते हैं.

एक शोध के अनुसार, एनोरेक्सिया और बुलिमीया दोनों ही अवस्थाओं का खतरा पुरुषों के मुकाबले महिलाओं में 10 गुना अधिक होने की आशंका रहती है।

ईटिंग डिसऑर्डर के लक्षण

ब्रिटिश जर्नल ऑफ सायकायट्री (British Journal of Psychiatry) में प्रकाशित एक शोध में इस मनोविकार के शुरुआती लक्षणों और शुरुआती चेतावनी संकेतों के बारें में जानकारी गई है, जो इस प्रकार है.

  • वजन का तेजी से घटना-बढ़ना
  • शरीर के वजन या बनावट पर जरुरत से ज्यादा ध्यान देना
  • बेहोशी, थकान और चक्कर आना
  • तेजी से मूड बदलना और चिड़चिड़ापन
  • समाज से कटकर रहना
  • एंग्जाइटी और डिप्रेशन
  • तर्कसंगत सोचने या ध्यान केंद्रित करने में समस्या होना
  • दूसरों के लिए खाना बनाने में रुचि बढ़ जाना
  • जरुरत से ज्यादा नियम पालन करना, जैसे किसी खास गिलास में ही पानी पीने की जिद करना
  • गुपचुप तरीके से भोजन करना
  • बहुत ज्यादा व्यायाम करन या बार-बार व्यायाम का पैटर्न बदलना
  • न खाने के लिए अक्सर बहाने बनाना
  • फ्रिज या पैंट्री से बड़ी मात्रा में भोजन का गायब हो जाना
  • भोजन करने के बाद कई बार बाथरूम जाना
  • बहुत ज्यादा डाइटिंग करना
  • शारीरिक बनावट से असंतोष, डाइटिंग और डिप्रेशन

ईटिंग डिसऑर्डर का इलाज
ईटिंग डिसऑर्डर का इलाज इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति में खान-पान संबंधी बीमारी किस तरह की है और उसका स्तर क्या है। इस समस्या के लक्षण नजर आने पर तत्काल चिकित्सक की मदद लेनी चाहिए. डॉ पांडे बताते हैं कि इस मनोविकार से पीड़ित लोगों को उनकी अवस्था के अनुसार बिहेवियरल थेरपी, कॉग्निटिव रेमेडिएशन थेरपी, फैमिली थेरपी और इंटरपर्सनल सायकोथेरपी भी की जाती हैं।
पढ़ें: जानलेवा हो सकती है डायबुलिमिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.