ETV Bharat / sukhibhava

वजन कम करना हो तो कम मात्रा में खाएं ये फल

आमतौर पर हम में से कई लोग वजन कम करने के लिए फलों का सहारा लेते हैं। बेहतरीन स्वास्थ्य के लिए निसंदेह फलों का सेवन काफी कारगर है। लेकिन यदि वजन कम करने के लिए फलों का सेवन किया जा रहा है, तो बहुत जरूरी है की इस बात की जानकारी रखी जाए की कौन से फल वजन कम करने में मदद करते हैं और कौन से फल वजन बढ़ाने में।

avoid some fruits for weight loss
वजन घटाने के लिए इन फलों के सेवन से बचें
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 9:31 AM IST

वजन घटाने की चाहत में बहुत से लोग अपनी नियमित खुराक में फलों को ज्यादा मात्रा में शामिल करते हैं, लेकिन सभी फल वजन घटाने में मदद करते हो यह जरूरी नहीं है। कुछ फलों में कैलोरी तथा शुगर की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है, जो वजन घटाने की बजाय वजन बढ़ाने का कार्य करते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है की यदि आप वजन कम करने के उद्देश्य से फल का सेवन कर रहें है, तो पहले जान ले की कौन- कौन से फल वजन बढ़ाते हैं;

  • ​केला
    Bananas are rich in calories and natural sugars
    केले में भरपूर मात्रा में होती है कैलोरी तथा प्राकृतिक शर्करा

केले को हमेशा से ही एक सुपर-हेल्दी फल के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर कहा भी जाता है की सुबह नाश्ते में एक केले के साथ एक ग्लास दूध का सेवन करने से शरीर को पूरे दिन के लिए ऊर्जा मिलती है। दरअसल केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी तथा प्राकृतिक शर्करा होती है। मात्रा के बारे में बात करें तो एक केले में लगभग 150 कैलोरी होती है, जो लगभग 37.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट है। इसलिए, दिन में दो या दो से ज्यादा केलों का सेवन करने पर वजन बढ़ने की आशंका भी बढ़ जाती है।

  • अंगूर
    Avoid regular intake of grapes
    अंगूर के नियमित सेवन से बचें

अंगूर में चीनी और वसा दोनों ही उच्‍च मात्रा में होते हैं, जो कि आपके वजन को बढ़ा सकते हैं। 100 ग्राम अंगूर में 67 कैलोरी और 16 ग्राम चीनी हो सकती है, जिसका मतलब है कि इनके नियमित सेवन से वजन बढ़ सकता है। यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, अंगूर के अधिक सेवन से बचें।

  • आम
    Consume mangoes in limited quantity
    सीमित मात्रा में करें आम का सेवन

आम में भी काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। उदारहण के लिए एक कप आम के टुकड़ों में 99 कैलोरी होती है। एक आम में आमतौर पर 25 ग्राम कार्ब्स, 23 ग्राम प्राकृतिक चीनी तथा लगभग 3 ग्राम फाइबर होता है। इसलिओ यदि वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आम का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।

  • चीकू
    Chiku is high in carbohydrates
    चीकू में कार्बोहाइड्रेट अधिक होता है

चीकू वैसे तो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन चूंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट और शर्करा की मात्रा सबसे अधिक होती है, इसलिए इसके ज्यादा सेवन से वजन बढ़ने की आशंका रहती है।

  • अनानास
    pineapple
    अनानास

अनानास में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, लेकिन इसमें कैलोरी की काफी मात्रा पायी जाती है, अनानास का जरूरत से ज्यादा सेवन भी वजन बढ़ाता है।

  • ​किशमिश और मुनक्‍का
    Raisins have more calories
    किशमिश में अधिक कैलोरी होती है

किशमिश जैसे सूखे मेवों में कैलोरी अधिक होती है, क्योंकि इनमें पानी की मात्रा ना के बराबर या बिल्कुल भी नहीं होती हैं। माना जाता है की एक ग्राम किशमिश में अंगूर की तुलना में ज्यादा कैलोरी होती है। जानकार बताते है की एक कप किशमिश में 500 कैलोरी और एक कप मुनक्‍के में 450 से अधिक कैलोरी होती है, जो कि आपके वजन को बढ़ा सकती है। इसलिए इन दोनों प्रकार के सूखे मेवों का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

  • अंजीर
    Fig intake increases weight
    अंजीर का सेवन वजन बढ़ाता है

अंजीर एक फायदेमंद लेकिन अत्यंत मीठा फल है, जिसमें प्राकृतिक शर्करा अत्यधि‍क मात्रा में होती है। अंजीर के अधिक सेवन से भी वजन बढ़ता है। यहां तक की कई लोग वजन बढ़ाने के लिए विशेष तौर पर अंजीर का सेवन करते हैं।

वजन घटाने की चाहत में बहुत से लोग अपनी नियमित खुराक में फलों को ज्यादा मात्रा में शामिल करते हैं, लेकिन सभी फल वजन घटाने में मदद करते हो यह जरूरी नहीं है। कुछ फलों में कैलोरी तथा शुगर की मात्रा जरूरत से ज्यादा होती है, जो वजन घटाने की बजाय वजन बढ़ाने का कार्य करते हैं। इसलिए बहुत जरूरी है की यदि आप वजन कम करने के उद्देश्य से फल का सेवन कर रहें है, तो पहले जान ले की कौन- कौन से फल वजन बढ़ाते हैं;

  • ​केला
    Bananas are rich in calories and natural sugars
    केले में भरपूर मात्रा में होती है कैलोरी तथा प्राकृतिक शर्करा

केले को हमेशा से ही एक सुपर-हेल्दी फल के रूप में देखा जाता है। आमतौर पर कहा भी जाता है की सुबह नाश्ते में एक केले के साथ एक ग्लास दूध का सेवन करने से शरीर को पूरे दिन के लिए ऊर्जा मिलती है। दरअसल केले में भरपूर मात्रा में कैलोरी तथा प्राकृतिक शर्करा होती है। मात्रा के बारे में बात करें तो एक केले में लगभग 150 कैलोरी होती है, जो लगभग 37.5 ग्राम कार्बोहाइड्रेट है। इसलिए, दिन में दो या दो से ज्यादा केलों का सेवन करने पर वजन बढ़ने की आशंका भी बढ़ जाती है।

  • अंगूर
    Avoid regular intake of grapes
    अंगूर के नियमित सेवन से बचें

अंगूर में चीनी और वसा दोनों ही उच्‍च मात्रा में होते हैं, जो कि आपके वजन को बढ़ा सकते हैं। 100 ग्राम अंगूर में 67 कैलोरी और 16 ग्राम चीनी हो सकती है, जिसका मतलब है कि इनके नियमित सेवन से वजन बढ़ सकता है। यदि आप वजन कम करना चाहते हैं, अंगूर के अधिक सेवन से बचें।

  • आम
    Consume mangoes in limited quantity
    सीमित मात्रा में करें आम का सेवन

आम में भी काफी ज्यादा मात्रा में कैलोरी पाई जाती है। उदारहण के लिए एक कप आम के टुकड़ों में 99 कैलोरी होती है। एक आम में आमतौर पर 25 ग्राम कार्ब्स, 23 ग्राम प्राकृतिक चीनी तथा लगभग 3 ग्राम फाइबर होता है। इसलिओ यदि वजन कम करने के बारे में सोच रहे हैं, तो आम का सेवन सीमित मात्रा में ही करें।

  • चीकू
    Chiku is high in carbohydrates
    चीकू में कार्बोहाइड्रेट अधिक होता है

चीकू वैसे तो सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होता है, लेकिन चूंकि इसमें कार्बोहाइड्रेट और शर्करा की मात्रा सबसे अधिक होती है, इसलिए इसके ज्यादा सेवन से वजन बढ़ने की आशंका रहती है।

  • अनानास
    pineapple
    अनानास

अनानास में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट्स पाए जाते हैं, लेकिन इसमें कैलोरी की काफी मात्रा पायी जाती है, अनानास का जरूरत से ज्यादा सेवन भी वजन बढ़ाता है।

  • ​किशमिश और मुनक्‍का
    Raisins have more calories
    किशमिश में अधिक कैलोरी होती है

किशमिश जैसे सूखे मेवों में कैलोरी अधिक होती है, क्योंकि इनमें पानी की मात्रा ना के बराबर या बिल्कुल भी नहीं होती हैं। माना जाता है की एक ग्राम किशमिश में अंगूर की तुलना में ज्यादा कैलोरी होती है। जानकार बताते है की एक कप किशमिश में 500 कैलोरी और एक कप मुनक्‍के में 450 से अधिक कैलोरी होती है, जो कि आपके वजन को बढ़ा सकती है। इसलिए इन दोनों प्रकार के सूखे मेवों का सेवन सीमित मात्रा में ही करना चाहिए।

  • अंजीर
    Fig intake increases weight
    अंजीर का सेवन वजन बढ़ाता है

अंजीर एक फायदेमंद लेकिन अत्यंत मीठा फल है, जिसमें प्राकृतिक शर्करा अत्यधि‍क मात्रा में होती है। अंजीर के अधिक सेवन से भी वजन बढ़ता है। यहां तक की कई लोग वजन बढ़ाने के लिए विशेष तौर पर अंजीर का सेवन करते हैं।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.