ETV Bharat / sukhibhava

अप्रैल में अमेरिकियों को उपलब्ध कराई जाएगी कोविड-19 की वैक्सीन - पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध

कोरोनावायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शामिल अमेरिका अपने देशवासियों को अगले साल के अप्रैल महीने के अंत तक वैक्सीन उपलब्ध कराएगा. वहीं वरिष्ठ नागरिकों, और स्वास्थ्य सेवा कर्मियों के लिए जनवरी महीने के अंत तक वैक्सीन उपलब्ध होगी.

HHS Minister of America Alex Azar
अमेरिका के एचएचएस मंत्री एलेक्स अजार
author img

By

Published : Oct 24, 2020, 9:11 AM IST

अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार (एचएचएस) ने कहा है कि अगले साल (2021) में अप्रैल महीने की शुरुआत में सभी अमेरिकियों को कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सकती है. गुरुवार को सीबीएस न्यूज को दिए अजार के साक्षात्कार के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'जनवरी के अंत तक हमारे वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ सेवा कार्यकर्ताओं और प्रथम उत्तरदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'मार्च और अप्रैल के अंत तक सभी अमेरिकियों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होगी.

अजार ने कहा कि एचएचएस के पास साल के अंत तक 'कमजोर श्रेणी के लोगों' का टीकाकरण करने के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा अधिकृत पर्याप्त टीके होंगे. फिलहाल अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले पायदान पर है. यहां अब तक कुल 84 लाख 4 हजार 743 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2 लाख 23 हजार मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीन के निर्माण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. वहीं वैक्सीन के वितरण को लेकर भी अमेरिका का स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय अमेरिकियों के लिए जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध कराने पर जोर दे रहा है. दुनिया का सबसे प्रभावित देश होने के कारण अमेरिकियों को अप्रैल के अंत तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

अमेरिका के स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री एलेक्स अजार (एचएचएस) ने कहा है कि अगले साल (2021) में अप्रैल महीने की शुरुआत में सभी अमेरिकियों को कोविड-19 की वैक्सीन उपलब्ध कराई जा सकती है. गुरुवार को सीबीएस न्यूज को दिए अजार के साक्षात्कार के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, 'जनवरी के अंत तक हमारे वरिष्ठ नागरिकों, स्वास्थ सेवा कार्यकर्ताओं और प्रथम उत्तरदाताओं के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होगी.'

उन्होंने आगे कहा, 'मार्च और अप्रैल के अंत तक सभी अमेरिकियों के लिए पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन होगी.

अजार ने कहा कि एचएचएस के पास साल के अंत तक 'कमजोर श्रेणी के लोगों' का टीकाकरण करने के लिए अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) द्वारा अधिकृत पर्याप्त टीके होंगे. फिलहाल अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले पायदान पर है. यहां अब तक कुल 84 लाख 4 हजार 743 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 2 लाख 23 हजार मरीजों ने अपनी जानें गंवा दी हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वैक्सीन के निर्माण पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. वहीं वैक्सीन के वितरण को लेकर भी अमेरिका का स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्रालय अमेरिकियों के लिए जल्द ही वैक्सीन उपलब्ध कराने पर जोर दे रहा है. दुनिया का सबसे प्रभावित देश होने के कारण अमेरिकियों को अप्रैल के अंत तक वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.