नई दिल्ली: राजधानी में एक तरफ जहां कोरोना मरीजों की संख्या एक बार फिर से बढ़ोतरी दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ मरीज ठीक भी हो रहे हैं. इसी कड़ी में वेस्ट दिल्ली के विक्रांत एन्क्लेव को डी-सील किया गया है.
28 दिन बाद डी-सील से लोगों में खुशी
वेस्ट दिल्ली के विक्रांत एन्क्लेव में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहले 4 थी. वहां और मामले सामने आने के बाद इस इलाके को सील कर दिया गया था. लेकिन उन मरीजों के ठीक होने का पता चला है. अब 28 दिन बाद इलाके को डी-सील कर दिया गया है. जिससे इलाके के लोगों ने राहत की सांस ली है.
दरअसल कोरोना पॉजिटिव मरीजों के बारे में जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन के आदेश पर सिविल डिफेंस कर्मियों ने इस इलाके का निरीक्षण किया था. जिस घर में पॉजिटिव केस सामने आया था. उसके आसपास के इलाके का मुआयना कर उसे सील कर दिया गया था. ताकि आसपास और अधिक लोगों तक कोरोना ना फैलें. क्योंकि कई इलाकों से जानकारी आई थी कि लोग पॉजिटिव होने के बावजूद आने घरों में क्वारंटीन होने की बजाए, काम-काजों के लिए बाहर भी जा रहे थे. जिससे और लोगों में संक्रमण फैल रहा था.
इसके बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए आसपास के इलाकों को सील कर दिया ताकि जो पॉजिटिव हैं. वो होम आइसोलेशन में ठीक हो. साथ ही आसपास के और लोगों में संक्रमण फैलने का खतरा ना हो.
खतरा अब भी बरकरार
हालांकि, कोरोना मरीजों के ठीक होने का प्रतिशत भले ही बढ़ा हो, लेकिन दूसरी तरफ पिछले कुछ दिनों में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की जानकारी आयी है. जिसके कारण कंटेनमेंट जोन की संख्या भी बढ़ी, और साफ है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए सावधानी जरूरी है और यही बचाव भी है.