नई दिल्ली: राजधानी में पाकिस्तानी आतंकवादी के पकड़े जाने के बाद दिल्ली पुलिस और भी सख्त हो गई है. आगामी त्योहारों को देखते हुये वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस ने मार्केट और अन्य भीड़ वाली जगह पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पेट्रोलिंग की.
राजधानी में त्यौहार के मद्देनजर दिल्ली पुलिस पहले सही अलर्ट थी लेकिन पाकिस्तानी आतंकवादी और उसके पास से काफी मात्रा में हथियारों के साथ पकड़े जाने के बाद सुरक्षा और भी चाक-चौबंद कर दी गई है. खास तौर पर शाम के वक्त बाजार या अन्य भीड़भाड़ वाली जगह पर पुलिस की मौजूदगी को लेकर वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस की डीसीपी उर्विजा गोयल बेहद ही संजीदा हैं.
दिल्ली: मोबाइल चोरी के शक में युवक की पीट-पीट कर हत्या, छह गिरफ्तार
लोगों की सुरक्षा और उनके मन में इसका आभाष दिलाने के लिये बीती रात डीसीपी ने पूरे पुलिस दलबल के साथ तिलक नगर मार्केट का राउंड किया. इस दौरान तिलक नगर थाने के एसएचओ और एसीपी और अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे. डीसीपी ने बाजार के अलग-अलग हिस्सों में पेट्रोलिंग की और खुद ही सुरक्षा का जायजा लिया.
डीसीपी उर्विजा गोयल के अनुसार हालांकि त्योहारों को देखते हुए वेस्ट जिले के हर एक थानों को खासतौर पर निर्देश दिया गया था कि वह अपने-अपने थाना इलाके के बाजारों में वह भी शाम के वक्त विशेष निगरानी करें ताकि कहीं भी किसी भी तरह की कोई आपराधिक वारदात ना हो सके. उनका यह भी कहना है कि पुलिस की मौजूदगी से लोग खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं.