ETV Bharat / state

कूड़ा घर को बनाया मुफ्त बुक बैंक - जनकपुरी बुक बैंक

पश्चिमी दिल्ली के जनकपुरी स्थित असालतपुर गांव में निःशुल्क बुक बैंक का उदघाट्न किया गया. इस बुक बैंक से जरूरतमंद व आर्थिक तौर से असमर्थ बच्चों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी.

जनकपुरी बुक बैंक
जनकपुरी बुक बैंक
author img

By

Published : Nov 17, 2021, 11:00 PM IST

नई दिल्लीः जनकपुरी स्थित असालतपुर गांव में निःशुल्क बुक बैंक का उदघाट्न किया गया. इस बुक बैंक से जरूरतमंद व आर्थिक तौर से असमर्थ बच्चों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे किताबों के अभाव में कोई मेधावी छात्र पिछड़ न जाये.

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद ने कहा कि वो बच्चों और स्कूलों से अपील करते हैं कि जो बच्चे पास-आउट हो जाते हैं, वह अपनी किताबों को इधर-उधर न देकर इस बुक बेंक में दान कर दें, जिससे उनकी किताबों को पढ़कर दूसरे बच्चे भी आगे बढ़ सकें. इससे पहले यहां पर कूड़ा घर हुआ करता था, जहां अब बच्चों के लिए बुक बैंक खोला गया है. इस बुक बैंक के खुलने से एक तरफ जहां गंदगी हट गयी है. वहीं, दूसरी तरफ मेधावी बच्चे यहां से मिलने वाली किताबों की सहायता से अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए अपने करियर को सही दिशा दे पाएंगे.

नई दिल्लीः जनकपुरी स्थित असालतपुर गांव में निःशुल्क बुक बैंक का उदघाट्न किया गया. इस बुक बैंक से जरूरतमंद व आर्थिक तौर से असमर्थ बच्चों को मुफ्त किताबें उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे किताबों के अभाव में कोई मेधावी छात्र पिछड़ न जाये.

इस मौके पर स्थानीय निगम पार्षद ने कहा कि वो बच्चों और स्कूलों से अपील करते हैं कि जो बच्चे पास-आउट हो जाते हैं, वह अपनी किताबों को इधर-उधर न देकर इस बुक बेंक में दान कर दें, जिससे उनकी किताबों को पढ़कर दूसरे बच्चे भी आगे बढ़ सकें. इससे पहले यहां पर कूड़ा घर हुआ करता था, जहां अब बच्चों के लिए बुक बैंक खोला गया है. इस बुक बैंक के खुलने से एक तरफ जहां गंदगी हट गयी है. वहीं, दूसरी तरफ मेधावी बच्चे यहां से मिलने वाली किताबों की सहायता से अपने जीवन को बेहतर बनाते हुए अपने करियर को सही दिशा दे पाएंगे.

जनकपुरी बुक बैंक
ये भी पढ़ें-राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में चूक, कार में सवार युवक-युवती जबरन अंदर घुसे

विश्वसनीय खबरों के लिये करें ईटीवी भारत एप डाउनलोड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.