नई दिल्ली : केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी दिल्ली में कई प्रस्तावित विकास कार्यों की आधारशिला रखी है. उन्होंने द्वारका सेक्टर 8 में 66 करोड़ की लागत से बनने वाले खेल परिसर की और सेक्टर 7 में फुटओवर ब्रिज के निर्माण का शिलान्यास किया. साथ ही बिजवासन और दूसरे इलाकों में भी कई विकास कार्य की शुरुआत भी की.
'विकास कार्य प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किया जा रहा है'
बता दें कि कार्यक्रम में दक्षिणी दिल्ली सांसद रमेश बिधूड़ी और दिल्ली विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष तरुण कपूर और उनके अधिकारी भी उपस्थित थे. इस कार्यक्रम में बिधूड़ी ने बताया कि यह विकास कार्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किया जा रहा है. क्योंकि महात्मा गांधी जी के सपने को पूरा करने के लिए मोदी ने संकल्प लिया है.
भाजपा ने निकाला संकल्प यात्रा
जिसके कारण गांधीजी की 150वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी ने संकल्प यात्रा निकालकर क्षेत्रवासियों को गांधी जी के आदर्शों और मूल्यों को अपनाने का संकल्प दिलाया. साथ ही बिधूड़ी ने बताया कि गांधीजी नशा मुक्त भारत चाहते थे. जिस सपने को पूरा करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री ने 'खेलो भारत खेलो' योजना बनाई है, यदि युवा खेलकूद में भाग लेगा और खेलकूद को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाते है तो न सिर्फ वह स्वास्थ्य रहेगा बल्कि हर प्रकार के नशे से भी दूर रहेगा.
'फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा'
उन्होंने कहा कि इस खेल परिसर में बैडमिंटन, बास्केटबॉल और लॉन टेनिस के ट्रैक बनाए जाएंगे. जिसका लाभ युवाओं के साथ-साथ क्षेत्र के बुजुर्गों को भी मिलेगा. साथ ही द्वारका के सेक्टर 7 में फुट ओवर ब्रिज भी बनाया जाएगा, जिससे रोड पार करते समय होने वाली सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके.