नई दिल्ली: अमित शाह ने दिल्ली में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कुछ दिन बाद दिल्ली की जनता वोट डालकर नई सरकार तय करने वाली है. उन्होंने कहा कि आपका एक वोट ये तय करेगा कि पांच साल के लिए आपको काम करने वाली सरकार चाहिए या धरना प्रदर्शन करने वाली सरकार चाहिए.
इस जनसभा को संबोधित करते समय उन्होंने कश्मीर मुद्दे पर कहा कि मोदी सरकार आते ही तुरंत जम्मू-कश्मीर से सेक्शन 370 हटा दिया गया.
दिल्ली के विकास पर साधा निशाना
अमित शाह ने कहा कि साढ़े चार साल केजरीवाल ने यह कहते हुए गुजार दिए की पीएम मोदी उन्हें काम करने नहीं देते हैं. इस कारण दिल्ली में विकास कार्य नहीं हो रहे. लेकिन, अब कह रहे हैं कि दिल्ली में पांच साल में विकास हुआ, 'लगे रहो केजरीवाल'.
-
केजरीवाल सत्ता में आने के 4.5 साल तक ये कहते थे कि मोदी जी ने मुझे कुछ काम ही नहीं करने दिया, इसलिए दिल्ली का विकास नहीं हुआ।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अब कहते हैं, 5 साल में दिल्ली का विकास मैंने किया: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Ilgn1dPPZW
">केजरीवाल सत्ता में आने के 4.5 साल तक ये कहते थे कि मोदी जी ने मुझे कुछ काम ही नहीं करने दिया, इसलिए दिल्ली का विकास नहीं हुआ।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
अब कहते हैं, 5 साल में दिल्ली का विकास मैंने किया: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Ilgn1dPPZWकेजरीवाल सत्ता में आने के 4.5 साल तक ये कहते थे कि मोदी जी ने मुझे कुछ काम ही नहीं करने दिया, इसलिए दिल्ली का विकास नहीं हुआ।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
अब कहते हैं, 5 साल में दिल्ली का विकास मैंने किया: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Ilgn1dPPZW
'पिछले 5 साल में केजरीवाल ने एक भी चुनाव नहीं जीता'
पहले वाराणसी में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी चुनाव में हारे, फिर लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हार गए. एक चुनाव जीतने के बाद सारे चुनाव दिल्ली की जनता ने उन्हें हराए हैं.
-
पिछले 5 साल में केजरीवाल ने एक भी चुनाव नहीं जीता।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
पहले वाराणसी में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी चुनाव में हारे, फिर लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हार गए।
एक चुनाव जीतने के बाद सारे चुनाव दिल्ली की जनता ने उन्हें हराए हैं: श्री @AmitShah pic.twitter.com/f30XcCZr4t
">पिछले 5 साल में केजरीवाल ने एक भी चुनाव नहीं जीता।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
पहले वाराणसी में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी चुनाव में हारे, फिर लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हार गए।
एक चुनाव जीतने के बाद सारे चुनाव दिल्ली की जनता ने उन्हें हराए हैं: श्री @AmitShah pic.twitter.com/f30XcCZr4tपिछले 5 साल में केजरीवाल ने एक भी चुनाव नहीं जीता।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
पहले वाराणसी में हारे, हरियाणा में हारे, पंजाब में हारे, एमसीडी चुनाव में हारे, फिर लोकसभा चुनाव में भी सारी सीटें हार गए।
एक चुनाव जीतने के बाद सारे चुनाव दिल्ली की जनता ने उन्हें हराए हैं: श्री @AmitShah pic.twitter.com/f30XcCZr4t
'केंद्र की योजनाएं दिल्ली में लागू नहीं होने देते'
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, लेकिन केजरीवाल सरकार ने इसे दिल्ली में लागू नहीं किया. करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं. एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुंच जाएगी.
-
नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, ये भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नहीं लागू की।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं।
एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुंच जाएगी: श्री @AmitShah
">नरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, ये भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नहीं लागू की।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं।
एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुंच जाएगी: श्री @AmitShahनरेन्द्र मोदी जी प्रधानमंत्री आवास योजना लाए, ये भी केजरीवाल सरकार ने दिल्ली में नहीं लागू की।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
करीब 112 ऐसी योजनाओं के बीच में केजरीवाल रोड़ा हैं।
एक बार ये रोड़ा हटा दो, ये सभी योजनाएं दिल्ली वालों के घर तक पहुंच जाएगी: श्री @AmitShah
अनधिकृत कॉलोनियों पर बोले शाह
उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को हम अधिकृत कर देंगे. लेकिन हमेशा इस काम में अड़ंगा लगाते रहे. नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के करीब 1,731 अनिधिकृत कॉलोनियों के लोगों को 5 हजार रुपये में अपने घर का मालिकाना हक देने का काम किया है.
-
केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को हम अधिकृत कर देंगे। लेकिन हमेशा इस काम में अड़ंगा लगाया।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के करीब 1,731 अनिधिकृत कॉलोनियों के लोगों को 5 हजार रुपये में अपने घर का मालिकाना हक देने का काम किया है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Cgj1LTcgDG
">केजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को हम अधिकृत कर देंगे। लेकिन हमेशा इस काम में अड़ंगा लगाया।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के करीब 1,731 अनिधिकृत कॉलोनियों के लोगों को 5 हजार रुपये में अपने घर का मालिकाना हक देने का काम किया है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Cgj1LTcgDGकेजरीवाल ने कहा था कि दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों को हम अधिकृत कर देंगे। लेकिन हमेशा इस काम में अड़ंगा लगाया।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
नरेन्द्र मोदी जी ने दिल्ली के करीब 1,731 अनिधिकृत कॉलोनियों के लोगों को 5 हजार रुपये में अपने घर का मालिकाना हक देने का काम किया है: श्री @AmitShah pic.twitter.com/Cgj1LTcgDG
साथ ही उन्होंने कहा कि जिस प्रकार अनधिकृत कॉलोनियों को अधिकृत करने का काम हमारे प्रधानमंत्री मोदी जी ने किया है उसी प्रकार जहां-जहां झुग्गी है वहां-वहां 5 साल के अंदर दो कमरों का पक्का फ्लैट देने का काम बीजेपी सरकार में आते ही करने वाली है.
'दिल्ली में सबसे गंदा पानी आता है'
उन्होंने कहा केजरीवाल ने कहा था कि यमुना स्वच्छ कर देंगे, लेकिन यमुना स्वच्छ करने की तो दूर की बात है जो हमारे घर में पानी आता था वो भी गंदा कर दिया. आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है. मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे.
-
आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
यमुना जी को स्वच्छ करने की आप के बूते की बात नहीं है।
मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे: श्री @AmitShah
">आज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
यमुना जी को स्वच्छ करने की आप के बूते की बात नहीं है।
मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे: श्री @AmitShahआज पूरे भारत में सबसे खराब पानी दिल्ली की जनता को मिल रहा है।
— BJP Delhi (@BJP4Delhi) January 23, 2020
यमुना जी को स्वच्छ करने की आप के बूते की बात नहीं है।
मोदी जी और योगी जी ने गंगा स्वच्छ करने का काम किया है और यमुना भी हम ही स्वच्छ करेंगे: श्री @AmitShah