ETV Bharat / state

नजफगढ में नहीं है बस स्टैंड, बीच सड़क में ही बस रुकवाकर चढ़ते हैं लोग - बीजेपी नेता हरिंदर सिंघल

दिल्ली के नजफगढ़ में बस स्टैंड नहीं होने की वजह से लोग बीच में बसों को रुकवाकर उसमें चढ़ते है जिससे जाम लगने की समस्या भी उत्पन्न होती है.

bus stand in Najafgarh area
नजफगढ में नहीं है बस स्टैंड
author img

By

Published : Dec 30, 2019, 8:35 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की काया पलटने वाली आप सरकार के परिवहन मंत्री भी कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा से विधायक भी है. लेकिन इसके बावजूद भी नजफगढ़ विधानसभा में ना तो कोई बस स्टैंड है, और ना ही बसों की रुकने की कोई व्यवस्था है. बीच सड़क पर कभी भी कहीं भी बस रुकने से जाम लगता है. जिससे अन्य वाहन चालक परेशान होते है.

नजफगढ बस स्टैंड न होने से लोग परेशान

बीच सड़क पर खड़ी बस बनती है जाम लगने का कारण
झड़ौदा में यात्री रोज बसों को जबरदस्ती रुकवाकर उसमें चढ़ते हैं, क्योंकि स्टैंड ना होने की वजह से लोगों का मजबूरन बसों को रुकवाना पड़ता है. और बीच सड़क पर खड़ी बस जाम लगने का कारण बनती है.

'5 साल में नहीं बना नजफगढ़ में बस स्टैंड'
वहीं बीजेपी नेता हरिंदर सिंघल का कहना है कि कैलाश गहलोत का नजफगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री होने के बावजूद भी पिछले 5 साल में नजफगढ़ में कोई बस स्टैंड सुचारू रूप से नहीं बना है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की काया पलटने वाली आप सरकार के परिवहन मंत्री भी कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा से विधायक भी है. लेकिन इसके बावजूद भी नजफगढ़ विधानसभा में ना तो कोई बस स्टैंड है, और ना ही बसों की रुकने की कोई व्यवस्था है. बीच सड़क पर कभी भी कहीं भी बस रुकने से जाम लगता है. जिससे अन्य वाहन चालक परेशान होते है.

नजफगढ बस स्टैंड न होने से लोग परेशान

बीच सड़क पर खड़ी बस बनती है जाम लगने का कारण
झड़ौदा में यात्री रोज बसों को जबरदस्ती रुकवाकर उसमें चढ़ते हैं, क्योंकि स्टैंड ना होने की वजह से लोगों का मजबूरन बसों को रुकवाना पड़ता है. और बीच सड़क पर खड़ी बस जाम लगने का कारण बनती है.

'5 साल में नहीं बना नजफगढ़ में बस स्टैंड'
वहीं बीजेपी नेता हरिंदर सिंघल का कहना है कि कैलाश गहलोत का नजफगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री होने के बावजूद भी पिछले 5 साल में नजफगढ़ में कोई बस स्टैंड सुचारू रूप से नहीं बना है.

Intro:

दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की काया पलटने वाली दिल्ली सरकार के परिवहन मंत्री भी कैलाश गेहलोत, नजफगढ़ विधानसभा से विधायक भी है. लेकिन इसके बावजूद भी नजफगढ़ विधानसभा में ना तो कोई बस स्टैंड है, और ना ही बसों की रुकने की कोई व्यवस्था है. बीच सड़क पर कभी भी कहीं भी बस रुकने से जाम लगता है. जिससे अन्य वाहन चालक परेशान होते है.
Body:बीच सड़क पर खड़ी बस बनती है जाम लगने का कारण,,,

यह नजारा झड़ौदा स्टैंड का है, जहां रोज यात्री बसों को जबरदस्ती रुकवाकर उसमें चढ़ते हैं, क्योंकि स्टैंड ना होने की वजह से लोगों का मजबूरन बसों को रुकवाना पड़ता है. और बीच सड़क पर खड़ी बस जाम लगने का कारण बनती है.


विधायक और परिवहन मंत्री होने के बावजूद भी नहीं दे पाए बस स्टैंड,,,

वहीँ भाजपा नेता हरिंदर सिंघल का कहना है, कि कैलाश गेहलोत का नजफगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री होने के बावजूद भी पिछले 5 साल में नजफगढ़ में कोई बस स्टैंड सुचारू रूप से नहीं बना है.
Conclusion:बीच सड़क पर बस रोकना,खतरें से खाली नहीं,,

स्थानीय लोगो के कहना है ऐसे में चलती रोड पर बस को रोकना और फिर उसमें चढ़ना, यात्री और पीछे आ रही गाड़ियों के लिए खतरों से खाली नहीं है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.