नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सरकारी स्कूलों और अस्पतालों की काया पलटने वाली आप सरकार के परिवहन मंत्री भी कैलाश गहलोत नजफगढ़ विधानसभा से विधायक भी है. लेकिन इसके बावजूद भी नजफगढ़ विधानसभा में ना तो कोई बस स्टैंड है, और ना ही बसों की रुकने की कोई व्यवस्था है. बीच सड़क पर कभी भी कहीं भी बस रुकने से जाम लगता है. जिससे अन्य वाहन चालक परेशान होते है.
बीच सड़क पर खड़ी बस बनती है जाम लगने का कारण
झड़ौदा में यात्री रोज बसों को जबरदस्ती रुकवाकर उसमें चढ़ते हैं, क्योंकि स्टैंड ना होने की वजह से लोगों का मजबूरन बसों को रुकवाना पड़ता है. और बीच सड़क पर खड़ी बस जाम लगने का कारण बनती है.
'5 साल में नहीं बना नजफगढ़ में बस स्टैंड'
वहीं बीजेपी नेता हरिंदर सिंघल का कहना है कि कैलाश गहलोत का नजफगढ़ के विधायक और परिवहन मंत्री होने के बावजूद भी पिछले 5 साल में नजफगढ़ में कोई बस स्टैंड सुचारू रूप से नहीं बना है.