नई दिल्ली: भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प हुई. जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हुए. जिनको तिलक नगर चौखंडी व्यापार मंडल के सभी दुकानदारों ने अपनी दुकान के बाहर कैंडल जलाकर श्रद्धांजलि दी. साथ ही पूरे इलाके में चाइना मुर्दाबाद के नारे लगाए.
व्यापारियों 2 मिनट का मौन भी रखा
चीन की सेना के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैनिकों को तिलक नगर व्यापार मंडल ने 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी. कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अनवर मिर्जा ने बताया कि अब हमें खुद चीन को मुंहतोड़ जवाब देना होगा. साथ ही अनवर मिर्जा ने कहा कि अब हमारे सैनिक भाइयों को डरने की जरूरत नहीं है. सारा देश उनके साथ है. साथ ही उन्होंने कहा कि अब अगर उन्हें 'मेरी जरूरत हो तो मैं चाइना को उनके साथ मिलकर मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार हूं.