नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के राजौरी गार्डन स्थित टैगोर गार्डन में रविवार रात एक बिल्डिंग अचानक गिर गई. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को फोन किया और कुछ ही देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियों के साथ पुलिस, एंबुलेंस और सिविल डिफेंस कर्मियों की टीम पहुंची.
घटना में कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ, जिससे सभी ने राहत की सांस ली. फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग गिरने की जानकारी मिलने के बाद मौक पर 3 टीम पहुंची. यह बिल्डिंग 3 मंजिला है जिसमें निजी बैंक के साथ जिम, पार्लर आदि के साथ कई दफ्तर भी हैं. इसमें लगभग 150 लोग काम करते हैं.
यह भी पढ़ें-3 Storey Building Collapses: नजफगढ़ में तीन मंजिला बिल्डिंग गिरी, 3 का रेस्क्यू, कोई हताहत नहीं
यह बिल्डिंग टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन के पास मुख्य रास्ते पर बनी थी और यहां से दिनभर वाहनों की आवाजाही होती है. अगर दिन में बिल्डिंग गिरती तो इसमें काम करने वाले लोगों के साथ सड़क से जा रहे लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. फिलहाल सभी एजेंसियां इस बात का पता लगाने में जुटी हुई हैं कि बिल्डिंग में रात के समय कोई मौजूद तो नहीं था. हालांकि मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है. साथ ही यह पता लगाया जा रहा है कि बिल्डिंग का निर्माण कब हुआ था और इसके गिरने के पीछे क्या कारण है. आशंका जताई जा रही है कि बिल्डिंग कमजोर होने के कारण गिरी.
यह भी पढ़ें-Delhi Assembly का विशेष सत्र आज, लिस्ट ऑफ बिजनेस जारी, जानें किन मुद्दों पर होगी चर्चा