नई दिल्लीः सुरीत इवेंट्स फाउंडेशन ट्रस्ट की वर्षगांठ पर ट्रस्ट के राष्ट्रीय जनरल सेक्रेट्री सुरेंद्र सिंह बिंद्रा व संस्थापक रश्मीत ने बच्चों के साथ मिलकर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. वहीं करोना वायरस पर बच्चों से ड्रॉइंग और कलर बनवाया और बच्चों को मेडल व सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया.
इस दौरान बच्चों के साथ मिलकर केक काटा गया और खाने पीने के सामान के साथ-साथ मास्क भी बांटे गए. सुरीत इवेंटस को एक वर्ष पूरा होने पर ट्रस्ट ने बच्चों की जिम्मेदारी उठाने का वादा किया. रश्मीत कौर बिंद्रा ने कहा कि बच्चों को समाज में पहचान देने में हर संभव कोशिश करूंगी.
वहीं राष्ट्रीय जनरल सेकेट्री ने अनाउंस किया कि अब इन बच्चों की जिम्मेदारी पूरी करने के लिए सुरीत अन्नपूर्णा रसोई को दोबारा से शुरू किया जाएगा. वहीं उनकी बेटी रीत कौर ने बच्चों को डांस और ड्रामा, एक्टिंग सिखाने की जिम्मेदारी उठाई. इस दौरान रंजीत सिंह, कन्हैया, सरबजीत सिंह बिट्टू, गीता, रामप्यारी और कोमल बच्चों के केयरटेकर बने.