नई दिल्ली: कोरोना का खतरा अब भी बरकरार है. ऐसे में सूरजमल विहार अथॉरिटी के एमएलओ खुद ही इस बात का ख्याल रखते की ऑफिस में सैनिटाइजेशन हो. साथ ही हर आने वाले का टेम्परेचर चेक हो. इसके लिए एमएलओ एसपी सिंह खुद ही अपने कमरे को तो सेनेटाइज करते हैं. वहां आनेवाले लोगों और अपने स्टाफ तक का खुद से टेम्परेचर चेक करते हैं.
कोरोना के खिलाफ एमएलओ की तैयारी
कोरोना अभी भी लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है. ऐसे में इससे लड़ने के लिए आम आदमी हो या एक अधिकारी हर किसी को अपनी भूमिका गंभीरता से निभानी होगी. सूरजमल विहार के एमएलओ एसपी सिंह इस बीमारी को हराने के लिए खुद ही कमर कसे हुए हैं. वो ऑफिस के कामों की जिम्मेदारी निभाने के साथ-साथ खुद और वहां आनेवाले लोगों की सुरक्षा के लिए पहले अपने कमरे को खुद से सैनिटाइजेशन करते हैं.
साथ ही खुद लोगों का टेम्परेचर चेक करते हैं ताकि इस खतरे से बचा जा सके. कम्युनिटी स्प्रेड की बात सामने आने के बाद से ऐसी सावधानियां बेहद जरूरी है. एमएलओ एसपी सिंह लाइसेंस बनाने के लिए आनेवाले लोगों के साथ-साथ अपने स्टाफ का भी टेम्परेचर चेक करते हैं. किसी को कोई परेशानी होती है तो उसे फौरन हॉस्पिटल भिजवाते हैं.
हर किसी को रहना है सतर्क और सावधान
अब इस लड़ाई को अगर जीतना है तो इतना तो साफ है कि हम सबको एकजुटता दिखाते हुए सावधान और सतर्क रहना होगा. साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन तो करना ही होगा. साथ ही हमें ये सबक भी लेना जरूरी है कि अगर एक अधिकारी इतना कुछ कर सकता है तो ऐसी छोटी छोटी सावधानियों से हम न सिर्फ कोरोना से बच सकते हैं बल्कि इसे हराने में भी सफल हो जाएंगे.