नई दिल्ली: नव वर्ष के मौके पर द्वारका स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर में विश्व को रोगमुक्त बनाने के लिए आज शाम सुंदरकांड पाठ व सत्संग का आयोजन किया गया. इस दौरान ईटीवी भारत ने आचार्य त्रिपुरारी महाराज से बात की और भगवान के भजन और सत्संग के महत्व को जाना.
दुनिया को कोरोना से मुक्त करने के लिए प्रार्थना
आचार्य त्रिपुरारी महाराज ने बताया कि सुंदरकांड पाठ व सत्संग का आयोजन किया ताकि यह नववर्ष सब लोगों के लिए मंगलमय और आनंदमय हो. इसके साथ भगवान से यह प्रार्थना भी की गई कि दुनिया रोग मुक्त हो जाए. इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि सुंदरकांड के पाठ से हमारे तन और मन से नकारात्मकता दूर हो सके और सकारात्मकता का वास हो.
लंगर का भी करवाया आयोजन
वही पंडित अशोक बृजवासी बताया कि नव वर्ष के मौके पर मंदिर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन करने के साथ-साथ लंगर का भी आयोजन किया गया. आपको बता दें कि इस मंदिर में विगत 5 वर्षों से हर नए साल सुंदरकांड का पाठ किया जाता है. ताकि लोगों का नया साल आनंदमय और मंगलमय हो.