नई दिल्ली: सड़कों पर घूम रहे लावारिस मवेशी अब हादसों का कारण बन सकते हैं. ऐसा ही हाल पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के नीचे अक्सर देखा जाता है. यहां पर आवारा पशुओं का जमावड़ा लगा रहता है. कई बार यह आवारा पशु दुर्घटना का शिकार भी हो जाते हैं. पशुओं सड़कों के बीचों-बीच खड़े होने से उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के पास ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है.
यह तस्वीर पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके की है. जहां पर उत्तम नगर से नजफगढ़ जाने वाली रोड पर आवारा पशु सड़कों की बीच पर और मेट्रो स्टेशन के नीचे बने डिवाइडर पर बैठ जाते हैं.
जिससे वाहन चालकों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. जिसकी कई बार शिकायत अधिकारी गई है, लेकिन कार्रवाई नहीं होती
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां पर रिहायशी इलाका है और इन रिहायशी इलाकों के घरों का कूड़ा उत्तम नगर से नजफगढ़ रोड पर फेंका जाता है. जिसके चलते गाय कूड़ा खाने के लिए यहां पर जमावड़ा लगाना शुरू कर देती है. वहीं इसी के चलते रोड पर कई बार दुर्घटनाएं भी हुई हैं, लेकिन कोई भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा हैं.