ETV Bharat / state

दिल्ली के मोती नगर में तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार को मारी टक्कर, हादसों को लेकर डीटीसी पर उठे सवाल

DTC bus hits car: वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में करमपुरा मुख्य चौक पर एक तेज रफ्तार डीटीसी बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें कार चालक बुरी तरह घायल हो गया है. लगातार हो रहे हादसों को लेकर एक बार फिर डीटीसी पर सवाल उठ रहे हैं.

तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार में मारी टक्कर
तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार में मारी टक्कर
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 20, 2023, 2:20 PM IST

तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार में मारी टक्कर

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में करमपुरा मुख्य चौक पर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने कार में जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में कर चालक बुरी तरह घायल हो गया. हादसा बुधवार सुबह 6:30 बजे हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, जब डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस शादीपुर की तरफ से रोहिणी की तरफ जा रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही डीटीसी बस को भी नुकसान पहुंचा.

मिली जानकारी के अनुसार, उस वक्त बस में बहुत कम यात्री थे और हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है. वहीं घटना में कार चालक घायल हुआ है. फिलहाल हादसे की वजह डीटीसी बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले दो महीने में लगभग 10 ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिससे यह सवाल उठने लगा है की क्या डीटीसी के ड्राइवरों को रफ्तार पर लगाम लगाने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती. इससे पहले भी रोहिणी में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत गई थी. इतना ही नहीं लगातार हो रहे हादसे को लेकर दिल्ली भाजपा ने दिल्ली सरकार पर सवाल भी उठाया है.

ये भी पढ़ें :DTC और स्कूल बस में आमने सामने टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल

बीजेपी का कहना है कि काफी बसें काफी पुरानी है जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे है. लेकिन ताजा मामला इलेक्ट्रिक बस का है जो कुछ दिन पहले ही लाई गई है. उससे साफ है कि कहीं न कहींं ड्राइवर की लापरवाही इन हादसों की वजह बन रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह बस मायापुरी डिपो की थी और रूट नंबर 159 पर चल रही थी.

ये भी पढ़ें : डीटीसी बस चालकों ने दिल्ली में होने वाले सड़क हादसों को लेकर कही ये बात, परिवहन मंत्री ने दी ये सफाई

तेज रफ्तार डीटीसी बस ने कार में मारी टक्कर

नई दिल्ली: राजधानी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. दरअसल वेस्ट दिल्ली के मोती नगर थाना इलाके में करमपुरा मुख्य चौक पर डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस ने कार में जोरदार टक्कर मारी. इस टक्कर में कर चालक बुरी तरह घायल हो गया. हादसा बुधवार सुबह 6:30 बजे हुआ. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार चालक को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है.

वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार, जब डीटीसी की इलेक्ट्रिक बस शादीपुर की तरफ से रोहिणी की तरफ जा रही थी उसी वक्त यह हादसा हुआ टक्कर इतनी जबरदस्ती थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. साथ ही डीटीसी बस को भी नुकसान पहुंचा.

मिली जानकारी के अनुसार, उस वक्त बस में बहुत कम यात्री थे और हादसे में किसी भी सवारी को चोट नहीं आई है. वहीं घटना में कार चालक घायल हुआ है. फिलहाल हादसे की वजह डीटीसी बस की तेज रफ्तार को बताया जा रहा है. बता दें कि पिछले दो महीने में लगभग 10 ऐसे हादसे हो चुके हैं, जिससे यह सवाल उठने लगा है की क्या डीटीसी के ड्राइवरों को रफ्तार पर लगाम लगाने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती. इससे पहले भी रोहिणी में हुए हादसे में एक व्यक्ति की मौत गई थी. इतना ही नहीं लगातार हो रहे हादसे को लेकर दिल्ली भाजपा ने दिल्ली सरकार पर सवाल भी उठाया है.

ये भी पढ़ें :DTC और स्कूल बस में आमने सामने टक्कर, भीषण सड़क हादसे में 6 लोग घायल

बीजेपी का कहना है कि काफी बसें काफी पुरानी है जिसकी वजह से ऐसे हादसे हो रहे है. लेकिन ताजा मामला इलेक्ट्रिक बस का है जो कुछ दिन पहले ही लाई गई है. उससे साफ है कि कहीं न कहींं ड्राइवर की लापरवाही इन हादसों की वजह बन रही है. मिली जानकारी के अनुसार यह बस मायापुरी डिपो की थी और रूट नंबर 159 पर चल रही थी.

ये भी पढ़ें : डीटीसी बस चालकों ने दिल्ली में होने वाले सड़क हादसों को लेकर कही ये बात, परिवहन मंत्री ने दी ये सफाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.