नई दिल्ली: इंद्रपुरी थाना पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर मामले को सुलझाते हुए इस वारदात को अंजाम देने वाले सात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान दीपक, मिथुन, राहुल, यस, आयुष, विष्णु और अर्पित के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किए गए दो चाकू, कुछ कपड़े और अन्य सामान भी बरामद कर लिया है.
दरअसल पुलिस को 24 जून को एक युवक को चाकू मारने की घटना की जानकारी मिली थी. मौके पर पहुंची पुलिस घायल को आरएमएल अस्पताल ले गई जहां मौत से पहले उसने पुलिस को बयान दिया था. घटना की गंभीरता को देखते हुए मायापुरी डिवीजन के एसीपी अरुण कुमार शर्मा के निर्देशन में पुलिस बलों की एक टीम बनाई गई.
ये भी पढ़ें: दयालपुर में बुजुर्ग महिला की हत्या का खुलासा, पुलिस की गिरफ्त में एक आरोपी
वारदात वाली जगह और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की गई. जांच-पड़ताल के बाद मामले में सभी सात आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. मृतक की पहचान रंजीत(18) के रूप में हुई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक और आरोपियों को बीच किसी बात को लेकर पुराना झगड़ा था.
गिरफ्तार किए गए मुख्य आरोपी दीपक ने पुलिस को बताया कि उसे यह जानकारी मिली थी कि पुराने झगड़े की वजह से रंजीत उसकी हत्या करना चाह रहा है. इसलिए उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों की उम्र लगभग 18-21 साल है. दरअसल हत्या में शामिल एक आरोपी को जब यह लगा कि मृतक उसकी जान ले सकता है उससे पहले उसने योजना बनाई और अपने छह साथियों के साथ उसकी हत्या कर दी.
ये भी पढ़ें: उत्तम नगर के साड़ी व्यवसायी की हत्या का पर्दाफाश, दुकान के कर्मचारी ने ही की थी मुखबिरी