ETV Bharat / state

दोबारा जॉब ना देने पर नौकर ने मालिक पर फेंका तेजाब, आरोपी फरार - विष्णु गार्डन खबर

ख्याला इलाके में एक नाराज नौकर ने अपने पुराने मालिक पर तेजाब से हमला कर दिया. ख्याला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

acid attack khayala
मालिक पर फेंका तेजाब
author img

By

Published : Mar 13, 2020, 12:56 AM IST

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में काम पर ना रखने से नाराज एक नौकर ने अपने मालिक पर तेजाब से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

नौकर ने मालिक पर फेंका तेजाब

पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय पीड़ित परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहता है. विष्णु गार्डन में उसकी फैक्ट्री है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके यहां करीब 7 से 8 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से राजू भी एक था.

नशे का आदि है आरोपी

राजू नशे का आदि था और उसके गलत व्यवहार के कारण उसे काम से निकाल दिया गया था. कई बार वो काम मांगने आया भी, लेकिन उसकी हरकतों को देखते हुए उसे काम नहीं दिया गया. बीती रात राजू फैक्ट्री में आया और जबरन पीड़ित की जेब में 100 रुपये डाल दिए. पीड़ित ने मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना.

मालिक पर फेंका तेजाब

पीड़ित के मुताबिक वो देर रात करीब 11 बजे फैक्ट्री बंद करके अपने स्कूटर के पास आया. इसी बीच आरोपी राजू आया और उसके हाथ में 1 लीटर की बोतल थी. राजू ने बोतल का ढक्कन खोला और उसमें से धुआं निकलने लगा. घटना की आशंका को भांपते हुए पीड़ित वहां से भागा. इधर आरोपी राजू भी उसके पीछे दौड़ा.

आगे रास्ता बंद होने के कारण पीड़ित एक घर में घुस गया. इसी बीच पीछे से आरोपी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. इससे पीड़ित की जैकेट और कपड़े जल गए. पीड़ित की आंखों में जलन होने लगी और तेजाब से उसके चेहरे को भी नुकसान हुआ है. पीड़ित को पड़ोसियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

मामले की जांच जारी

पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ख्याला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के ख्याला इलाके में काम पर ना रखने से नाराज एक नौकर ने अपने मालिक पर तेजाब से हमला कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है.

नौकर ने मालिक पर फेंका तेजाब

पुलिस के मुताबिक 42 वर्षीय पीड़ित परिवार के साथ रोहिणी इलाके में रहता है. विष्णु गार्डन में उसकी फैक्ट्री है. पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित ने बताया कि उसके यहां करीब 7 से 8 कर्मचारी काम करते हैं, जिनमें से राजू भी एक था.

नशे का आदि है आरोपी

राजू नशे का आदि था और उसके गलत व्यवहार के कारण उसे काम से निकाल दिया गया था. कई बार वो काम मांगने आया भी, लेकिन उसकी हरकतों को देखते हुए उसे काम नहीं दिया गया. बीती रात राजू फैक्ट्री में आया और जबरन पीड़ित की जेब में 100 रुपये डाल दिए. पीड़ित ने मना भी किया, लेकिन वो नहीं माना.

मालिक पर फेंका तेजाब

पीड़ित के मुताबिक वो देर रात करीब 11 बजे फैक्ट्री बंद करके अपने स्कूटर के पास आया. इसी बीच आरोपी राजू आया और उसके हाथ में 1 लीटर की बोतल थी. राजू ने बोतल का ढक्कन खोला और उसमें से धुआं निकलने लगा. घटना की आशंका को भांपते हुए पीड़ित वहां से भागा. इधर आरोपी राजू भी उसके पीछे दौड़ा.

आगे रास्ता बंद होने के कारण पीड़ित एक घर में घुस गया. इसी बीच पीछे से आरोपी ने उसके ऊपर तेजाब फेंक दिया. इससे पीड़ित की जैकेट और कपड़े जल गए. पीड़ित की आंखों में जलन होने लगी और तेजाब से उसके चेहरे को भी नुकसान हुआ है. पीड़ित को पड़ोसियों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया.

मामले की जांच जारी

पुलिस के मुताबिक पीड़ित के बयान के आधार पर आरोपी राजू के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. ख्याला थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.