ETV Bharat / state

द्वारकाः शख्स को गोली मारकर बदमाश फरार - A person standing with a friend was shot

पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिले के डाबड़ी थाना इलाके में बीती रात एक शख्स को गोली मार दी गई. हालांकि उसकी हालत स्थिर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 21, 2023, 9:45 AM IST

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में बीती रात 39 साल के एक शख्स को गोली मार दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल शख्स को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मार दी थी.

वहीं, डाबड़ी इलाके में जिस शख्स को गोली मारी गई है, उसकी पहचान संदीप शर्मा के रूप में हुई है. वह सीतापुरी पार्ट वन में प्रॉपर्टी का बिजनेस करता है. बीती रात 8 बजे के आसपास वह सीतापुरी पार्ट 2 में एक प्लॉट के बाहर दोस्त के साथ खड़ा था. उसी समय दो युवक वहां पर पैदल पहुंचे. पहले उसने संदीप शर्मा पर पीछे से गोली चलाई जो गर्दन में जाकर लगी. उनके जमीन पर गिरने पर बदमाशों ने दूसरी फायरिंग की जो उनके पेट में जा लगी. इसके बाद बदमाश वहां से पैदल ही भाग गए. कुछ दूरी पर उनकी बाइक खड़ी थी जिस पर बैठकर वे वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः जापान में बोले पीएम मोदी- हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी

पीड़ित संदीप की हालत उसकी स्थिर बनी हुई है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए अभी बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्टेबल है. बदमाश ने गोली तब चलाई, जब वह अपने दोस्त के साथ खड़े थे. पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी आपसी रंजिश के वजह से हुई होगी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः वायुसेना ने मिग-21 लड़ाकू विमानों को अस्थायी रूप से सेवा से हटाया

नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के द्वारका जिला के डाबड़ी थाना इलाके में बीती रात 39 साल के एक शख्स को गोली मार दी गई. इसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. घायल शख्स को नजदीकी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. गौरतलब है कि 24 घंटे पहले ही दिल्ली के बुराड़ी इलाके में बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल और उसकी पत्नी को गोली मार दी थी.

वहीं, डाबड़ी इलाके में जिस शख्स को गोली मारी गई है, उसकी पहचान संदीप शर्मा के रूप में हुई है. वह सीतापुरी पार्ट वन में प्रॉपर्टी का बिजनेस करता है. बीती रात 8 बजे के आसपास वह सीतापुरी पार्ट 2 में एक प्लॉट के बाहर दोस्त के साथ खड़ा था. उसी समय दो युवक वहां पर पैदल पहुंचे. पहले उसने संदीप शर्मा पर पीछे से गोली चलाई जो गर्दन में जाकर लगी. उनके जमीन पर गिरने पर बदमाशों ने दूसरी फायरिंग की जो उनके पेट में जा लगी. इसके बाद बदमाश वहां से पैदल ही भाग गए. कुछ दूरी पर उनकी बाइक खड़ी थी जिस पर बैठकर वे वहां से फरार हो गए.

ये भी पढ़ेंः जापान में बोले पीएम मोदी- हमें 2024 में भारत में क्वाड शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने में खुशी होगी

पीड़ित संदीप की हालत उसकी स्थिर बनी हुई है. डीसीपी द्वारका एम हर्षवर्धन ने इस मामले की पुष्टि करते हुए अभी बताया कि घायल की हालत फिलहाल स्टेबल है. बदमाश ने गोली तब चलाई, जब वह अपने दोस्त के साथ खड़े थे. पुलिस को संदेह है कि गोलीबारी आपसी रंजिश के वजह से हुई होगी. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है. इसके लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है.

ये भी पढ़ेंः वायुसेना ने मिग-21 लड़ाकू विमानों को अस्थायी रूप से सेवा से हटाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.