नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में सरकारी स्कूल के एनसीसी छात्रों और स्वयंसेवी संस्था ने मतदान जागरूकता रैली का आयोजन किया. लोगों को इसके जरिये बताया गया कि मतदान करना कितना जरूरी है.
राहगीरों को किया जागरूक
उत्तम नगर स्थित राजकीय बाल विद्यालय के बच्चे और एनसीसी के छात्रों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर राहगीरों को जागरूक किया. इस रैली की अध्यक्षता एनसीसी के ऑफिसर के.एन.सिंह ने की.
पीयूष पंडित ने दिखाई हरी झंडी
रैली को सामाजिक कार्यकर्ता पीयूष पंडित ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. यह रैली उत्तम नगर के सरकारी स्कूल से शुरू होकर उत्तम नगर मार्केट, नजफगढ़ रोड से होते हुए उत्तम नगर जेजे कॉलोनी और बस टर्मिनल तक पहुंची.
स्टूडेंट्स के हाथों में बैनर-पोस्टर थे, जिस पर लिखा था कि 'जो दे दारू और नोट, उसे मत देना अपना वोट' बच्चों द्वारा राहगीरों को बताया गया कि मतदान आपका अधिकार और हथियार है.
जिसके सहारे आप अपने लोकतंत्र को मजबूत बनाएं और वोट जरूर करें. जिससे देश में एक मजबूत सरकार आये और देश का विकास हो सके.