नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर गांधी दर्शन में G 20 की तैयारियों के मद्देनजर रन फॉर वीमेन पावर का आयोजन किया गया. इस दौर को हरी झंडी दिखाकर पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने रवाना किया. इसमें दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों से लगभग 1000 धावकों ने हिस्सा लिया. इस दौड़ को पूर्व केंद्रीय मंत्री और गांधी स्मृति के उपाध्यक्ष विजय गोयल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कार्यक्रम का आयोजन गांधी स्मृति और दर्शन समिति के साथ-साथ हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट के सहयोग से किया गया. पूर्व एशियाई मैराथन चैंपियन और हेल्थ फिटनेस ट्रस्ट के संस्थापक निदेशक सुनीता गोदारा ने इस दौर का समन्वयन किया.
इस दौरान युवाओं को प्रेरित करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रगतिशील नेतृत्व में भारत द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों के बारे में बताया. उनके बताए रास्ते पर चलने की बात कही. उन्होंने कहा कि जीवन में टीम भावना से आगे बढ़ने से सफलता मिलती है, खेल हमें अनुशासन के साथ-साथ ऐसी भावना जगाने की प्रेरणा देता है. पूर्व मंत्री ने कहा कि इस दौर के जरिए महात्मा गांधी के साथ हम सभी स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर रहे हैं. ऐसे कार्यक्रम स्वस्थ जीवन के लिए भी बहुत ही आवश्यक है.
ये भी पढ़ें: Daily Rashifal 6 March : कैसा बीतेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
सुनीता गोदारा ने कहा कि इस दौर के आयोजन के माध्यम से जी-20 के संकल्प वसुधैव कुटुंबकम एक पृथ्वी एक परिवार एक भविष्य को गर्व से प्रदर्शित किया गया. कार्यक्रम में दौड़ के अलावा आकर्षण का केंद्र जुंबा और बेनी कालरा द्वारा नारीत्व पर आयोजित नृत्य नाटिका था. कार्यक्रम के अंतर्गत एनबॉल स्टेट चैंपियनशिप फ्रेंडली टूर्नामेंट का भी आयोजन किया गया. मौके पर स्पोर्ट्स ग्रिल के अध्यक्ष संजीव कपूर डॉक्टर डी डी लाल, जो आर्टेमिस अस्पताल के सलाहकार है, सोशल वर्कर करुणा जैन, टीएफसीआई के उपाध्यक्ष संजय आहूजा सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें: nursery owners face problem : मार्च महीने में ही पड़ने लगी भीषण गर्मी, नर्सरी संचालकों का बुरा हाल